बाड़मेर जिला परिषद सीईओ का नवाचार।माई नरेगा एप लांच। बाड़मेर पंचायत समिति की दरुड़ा ग्राम पंचायत से किया शुभारंभ

बाड़मेर जिला परिषद सीईओ का नवाचार,MY NREGA APP लॉच
– अब श्रमिक अपने घर से कर सकेंगे रोजगार की मांग
– जिला कलक्टर एवं सीईओ की उपस्थिति मंे दरूड़ा ग्राम पंचायत से एप की लॉचिंग।
-मनरेगा आयुक्त एवं अतिरिक्त आयुक्त वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जुड़े।
-मनरेगा आयुक्त ने कहा कि बाड़मेर सीईओ की अभिनव पहल।
बाड़मेर,29 अक्टूबर। बाड़मेर जिले मंे मनरेगा श्रमिक अपने घर से मोबाइल एप के जरिए मनरेगा मंे रोजगार की मांग कर सकेंगे। इसके लिए जिला कलक्टर टीना डाबी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी ने बुधवार को दरूड़ा ग्राम पंचायत से MY NREGA APP लॉच किया। इस दौरान वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से मनरेगा आयुक्त एवं अतिरिक्त आयुक्त भी जुड़े। उन्हांेने जिला परिषद सीईओ की इस अभिनव पहल की सराहना की।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर टीना डाबी ने कहा कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने मनरेगा श्रमिकांे के लिए एप विकसित करके सराहनीय पहल की है। अब तक मनरेगा मंे रोजगार की मांग करने के लिए फार्म संख्या-6 मंे आवेदन करना पड़ता था। इस नवीन पहल की वजह से श्रमिक अपने घर से मोबाइल एप के माध्यम से रोजगार की मांग कर सकेगा। इससे समय की बचत होगी। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिले की भौगोलिक परिस्थितियांे को देखते हुए यह मोबाइल एप काफी मददगार साबित होगा। कई ग्राम पंचायतांे का क्षेत्रफल काफी बड़ा होने के कारण श्रमिकांे को ग्राम पंचायत मुख्यालय पहुंचने मंे अधिक समय लगता है। उनके लिए डल् छत्म्ळ। ।च्च् एप खासा मददगार साबित होगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे श्रमिकांे की सहुलियत के लिए मोबाइल एप विकसित किया गया है। इसके माध्यम से परिवार का कोई भी सदस्य स्वयं एवं अन्य सदस्यांे केे लिए आनलाइन रोजगार की मांग कर सकता है। इसकी प्रभावी मोनेटरिंग की जाएगी। उन्हांेने बताया कि इसको शुरूआती ट्राइल के दौर पर पांच ग्राम पंचायतांे मंे लागू किया जाएगा। इसके उपरांत अन्य ग्राम पंचायतांे मंे इसको लागू किया जाएगा। इस दौरान मनरेगा के अधिशाषी अभियंता अक्षय पांचल ने माई नरेगा बाड़मेर एप को डाउनलोड करने के साथ रोजगार की मांग करने की प्रक्रिया के बार मंे विस्तार से अवगत कराया। इससे पहले दरूड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जिला कलक्टर टीना डाबी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी, विकास अधिकारी प्रदीप इनाणिया,सरपंच सरपंच श्रीमती पेंपी देवी ने MY NREGA APP लॉच किया। इस दौरान अधिशाषी अभियंता रामलाल जैन, सहायक विकास अधिकारी भीमसिंह, ग्राम विकास अधिकारी जगदीश कुमार, एप डवलपर पल्लव जोशी, लेखाकार चंपालाल,एमआईएस मैनेजर नेतसिंह, विनोद खत्री, पोकर राम कुमावत उपस्थित रहे।
बाड़मेर की अभिनव पहलः MY NREGA APP की लॉचिंग के समय मनरेगा आयुक्त पुष्पा सत्यानी एवं अतिरिक्त आयुक्त जुगलकिशोर मीणा ने बाड़मेर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी की अभिनव पहल की सराहना की। उन्हांेने कहा कि इससे श्रमिकांे को रोजगार की मांग करने मंे सहुलियत होगी। उन्हांेने अन्य जिलांे से बाड़मेर की तर्ज पर नवाचार करने की बात कही। इस दौरान मीना देवी समेत अन्य श्रमिकांे ने मनरेगा आयुक्त, अतिरिक्त आयुक्त एवं जिला कलक्टर से अपने अनुभव साझा करते हुए मोबाइल एप डाइनलोड करने एवं रोजगार की डिमांड करनेे की प्रक्रिया के बारे मंे बताया। उन्हांेने कहा कि अब उनके लिए आसानी हो गई है। उन्हांेने रोजगार के लिए आवेदन लेकर ग्राम पंचायत जाने की जरूरत नहीं पडे़गी। इससे उनका समय भी बचेगा।
श्रमिकांे ने दिखाया उत्साहः दरूड़ा ग्राम पंचायत कार्यालय मंे कार्यक्रम के दौरान MY NREGA APP को लेकर श्रमिकांे ने खासा उत्साह दिखाया। विशेषकर महिला श्रमिकांे ने खासा उत्साह दिखाते हुए अपने मोबाइल मंे एप डाउनलोड करने के साथ रोजगार के लिए आनलाइन आवेदन भी किया।
क्या है MY NREGA APP MY NREGA APP पर श्रमिक अपनी सुविधानुसार 24 घंटे मंे कभी भी कहीं बैठे रोजगार के लिए आवेदन कर सकते है। श्रमिक को कार्य आवेदन की प्राप्ति रसीद पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी। इसकी सूचना संबंधित ग्राम विकास अधिकारी की आईडी पर प्रदर्शित होगी। इसकी जिला स्तर से प्रभावी मोनेटरिंग की जाएगी। मनरेगा श्रमिक की ओर से रोजगार के लिए आवेदन कब-कब किया गया है, इसका विवरण मोबाइल एप्लीकेशन पर उपलब्ध रहेगा। श्रमिक की ओर जोबकार्ड में सम्मिलित एक से अधिक सदस्यों के लिए अपनी सुविधानुसार कार्य अवधि का चयन कर मांग प्रस्तुत की जा सकेगी।
कैसे काम करेगा MY NREGA APP : इसके लिए गुगल प्ले स्टोर से MY NREGA APP डाउनलोड करना होगा। एप को खोलने के बाद जोेबकार्ड मंे पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करने होंगे। इसके उपरांत पंजीकृत मोबाइल मंे MY NREGA APP लोगिन मंे 6 अंकांे का ओटीपी दर्ज करना होगा। इसके बाद श्रमिकांे को अपने जोबकार्ड पर लगे (यूनिक क्यू आर कोड) क्यू आर कोड को स्कैन करना होगा। इससे MY NREGA APP का होम पेज ओपन होगा। इसमें कार्य के लिए नया आवेदन पर क्लिक करके कार्य चाहने वाले व्यक्ति अथवा अन्य सदस्यों, पखवाड़े का चयन करते हुए आवेदन सबमिट करना होगा

Naresh bhadu

Share
Published by
Naresh bhadu

Recent Posts

Election Leads, Terror Attack FIR, Port Blast, IPL Updates, Resignations, Gandhi’s Visit, Delhi Fire, Border News, and Much More!

JNUSU Elections: Left Panel Leads in 3 Positions, ABVP Ahead in One After counting 5125…

6 hours ago

बिहार में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान, 20 दिन तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज Bihar School Holidays 2025

Bihar School Holidays 2025: बिहार में गर्मी का असर तेजी से बढ़ रहा है. शनिवार को…

12 hours ago

UPSC Topper: शक्ति दुबे ने खुद लिखी कविता और उसी के बदौलत बदली अपनी जिंदगी, ऐसे ‘बन गई आल इंडिया टॉपर’

प्रयागराज की बेटी शक्ति दुबे ने सात साल की कठिन तपस्या और पांच प्रयासों के…

1 day ago

UPSC Topper: शक्ति के पिता हैं उनकी सफलता के असली हीरो, तैयारी कर रहे छात्रों को दी जरूरी सलाह

लेखक जसा राम रिपोर्टिंग by news indiaa प्रयागराज की होनहार बेटी शक्ति दुबे ने UPSC…

1 day ago

Terror Tensions Rise: Global Support for India, Crackdowns in Kashmir, Pakistan’s Provocations, and Regional Unrest Escalate

Global Support for India Against Terrorism: PM Modi in 'Mann Ki Baat' In the latest…

2 days ago

Breaking News: 37 Posts Increased in Senior Teacher (Sanskrit Education Department) Recruitment 2024

Ajmer:The Rajasthan Public Service Commission (RPSC) has announced an increase of 37 posts in the…

3 days ago