वैज्ञानिक हैरान! धरती से महज 4500 किमी दूर से आए ताकतवर रेडियो सिग्नल, NASA की सैटेलाइट से आई चेतावनी

अंतरिक्ष से रेडियो संकेत

ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों को पिछले साल जून में धरती के पास से बहुत ही ताकतवर रेडियो सिग्नल्स मिले थे. यह सिग्नल पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में लगे ASKAP नाम के रेडियो टेलीस्कोप ने पकड़ा था जो बहुत ही तेज था. वैज्ञानिक Fast Radio Burst की खोज करते रहते हैं. आपको बता दें कि FRB दूर की आकाशगंगाओं से आने वाले छोटे लेकिन ताकतवर सिग्नल होते हैं जो शायद मरे हुए तारों के चुंबकीय हिस्से से निकलते हैं।

2-3 हजार गुना ताकतवर सिग्नल!

हालांकि यह सिग्नल बहुत ही अलग थे. वैज्ञानिकों के टेलीस्कोप पर फोकस करते ही छोटा सिग्नल अचानक से बहुत तेज हो गया. यह पहले रिकॉर्ड किए गए किसी भी सिग्नल से करीब 2 से 3000 गुना ज्यादा ताकतवर था. टीम ने एंटीना से डाटा निकाला और उसे समझने की कोशिश में जुट गए।

कितनी दूर से आया था?

वैज्ञानिकों को पता चला कि यह डाटा धरती से सिर्फ 4,500 किमी दूर से आया था और यह रिले 2 नाम की पुरानी सैटेलाइट से मिल रहा था. दरअसल NASA ने 1964 में Relay 2 नाम का एक कम्यूनिकेशन सैटेलाइट लॉन्च किया था जिसका मकसद अमेरिका और यूरोप के बीच सिग्नल को बेहतर बनाना और Tokyo Olympics के प्रसारण में मदद करना था. लेकिन 1967 में इसमें काम करना बंद कर दिया. वैज्ञानिक इससे निराश थे कि यह सिग्लन अंतरिक्ष से नहीं आया लेकिन इसने अंतरिक्ष में कबाड़ को लेकर नई चिंता खड़ी कर दी है।

क्यों आया था संकेत?

वैज्ञानिकों का मानना है कि यह सिग्नल किसी सैटेलाइट की धातु की सतह पर अचानक से बनी Static Electricity के कारण आया होगा. दूसरी वजह यह हो सकती है कि कोई छोटा उल्कापिंड सैटेलाइट से टकराया हो जिससे गर्म गैस का धमाका हुआ होगा और एक छोटी लेकिन ताकतवर रेडियो वेव निकली होगी।

Leave a Reply