Work From Home: ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं, जो बाहर जाकर काम करती है। जबकि कुछ ऐसी भी महिलाएं हैं, जो काम करना चाहती हैं। लेकिन घर से बाहर नहीं जा सकती। क्योंकि, उनके सर पर बहुत सी जिम्मेदारियां रहती है। लेकिन जो महिला सच-मुच काम करना चाहती हैं, तो उनके लिए आज हमने कुछ वर्क फ्रॉम होम जॉब्स (Work From Home Job) के बारे में बताया रखा है। खास बात यह है कि, आपके घर बैठे-बैठे काम करना हैं।
इसके अलावा आपको हर महीने अच्छी सैलरी (Salary) भी मिलती हैं। महिलाएं 3 से 4 तरीके से जॉब (Job) करके पैसे कमा सकती है। जैसे कि, अगर आसान जॉब करती हैं, तो वह ₹10,000 प्रति माह तक काम सकेंगी। थोड़ा मुश्किल काम का उन्हें ₹17,000 तक का पेमेंट (Payment) मिलेगा। अगर आपको छोटी-मोटी स्किल आती हैं, तो उससे आप 21 से ₹35,000 तक की कमाई (Income) कर सकती है।
ऑनलाइन आर्टिकल लिखकर पैसे कमाएं
आज-कल लोग ऑनलाइन आर्टिकल (Online Article) लिखने के लिए लोगों को काफी अच्छी सैलरी मिलती हैं। अगर आपको लिखने का शौक हैं, तो यह जॉब आपके लिए एकदम सही हैं। वैसे आपने देखा होगा कि, गूगल पर बहुत सी जानकारी से संबंधित वेबसाइट आती है। इसके अलावा अगर आप न्यूज़ पढ़ते हैं।
तो ऐसे ही आपको न्यूज़ की तरह लिखने का काम करना होता है। यानी कि आपको किसी विशेष चीज की जानकारी लिखकर देनी होती है। ऐसी बहुत सारी कंपनियां, ब्लॉगर्स होते हैं, जिन्हें कंटेंट राइटर (Content Writer) की जरूरत होती है। तो आप इस काम को शुरू करके महीने की 15 से 35 हजार रुपए तक कमाई सहजता से कर सकती हैं।
कॉल सेंटर वर्क फ्रॉम होम जॉब
अगर आप बाहर जाकर काम नहीं कर सकती। तो आप घर बैठे कॉल सेंटर में जॉब (Call Center Job) करके अच्छी कमाई कर सकती हैं। इसमें आपको एजेंट या फिर अधिकारी बिक्री के बारे में कंपनी के कस्टमर तक जानकारी पहुंचानी होती हैं।
बहुत से लोगों को ऐसा लगता है कि यह काम शहर में जाकर ही किया जा सकता हैं। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं, आप इस काम को घर बैठे भी शुरू कर सकते हैं। यह जॉब ढूंढने के लिए आप गूगल (Google) में सर्च करके जॉब प्राप्त कर सकती हैं। इस काम से आपकी हर महीने 25 से 30 हजार रुपए तक कमाई होती है।
कपड़े सिलने का काम
अगर आपको कपड़े सिलने का काम अच्छी तरह से आता है, तो आप इस काम को पार्ट टाइम जॉब (Part Time Job) की तरह कर सकते हैं। आप सिलाई के काम में महिलाओं के ब्लाउज सिल सकते हैं। आजकल बहुत सी महिलाएं नया-नया ब्लाउज सिलवाती रहती हैं। यदि आप शहर में रहती हैं, तो एक ब्लाउज सिलवाने की आप कम से कम 500 रुपए से लेकर 1 हजार रुपए तक चार्ज कर सकती हैं।
अगर वहीं आप गांव में रहती हैं, तो यहां पर ब्लाउज सिलवाने के आप 300 रुपए भी लेते हैं और 1 दिन में 3 से 4 ब्लाउज सिलवाते हैं, तो आपकी रोजाना कमाई 1200 रुपए होगी। जबकि, आप महीने के 30 से 36 हजार रुपए तक आसानी से कमाई (Income) कर सकती हैं।