सरहदी बाड़मेर में उड़ता दिखा दुर्लभ पक्षी, पैर में लगी थी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, ग्रामीणों ने पकड़ा

बाड़मेर | इस पक्षी के पाकिस्तान से उड़कर आने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। चूंकि पूर्व में भी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों की ओर से जासूसी के लिहाज से इस तरह के पक्षियों को भारतीय सीमा से सटे इलाकों में भेजा जाता रहा है। इसलिए इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही हैं।

जानकारी के अनुसार महाबार क्षेत्र की मेवाणियों की ढाणी में ग्रामीणों की नजर धोरों में विचरण कर रहे एक पक्षी पर पड़ी। उसके पैर में सिल्वर कलर की रिंग जैसी डिवाइस बंधी थी। उस पर कुछ नंबर और अंग्रेजी में कुछ लिखा हुआ है। ग्रामीणों ने इसकी इत्तला तत्काल सदर पुलिस थाना एवं वन विभाग के अधिकारियों को दी। इस पर मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों ने इस पक्षी को पकड़कर सदर थाना पुलिस टीम को सुपुर्द कर दिया।

प्रथम दृष्टया इसके पाकिस्तान से उड़कर आने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन फिलहाल पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियां किसी भी निष्कर्ष तक पहुंचने से पहले इसकी पुष्टि करने में जुट गई हैं और इलेक्ट्रॉनिक रिमोर्ट की सहायाता से इसकी जांच कर रही है।

पक्षियों और गुब्बारे से ली जाती है सरहद के इंतजामों की टोह
भारत-पाकिस्तान सरहद की भारतीय सीमा के सुरक्षा बंदोबस्त की टोह अक्सर पाकिस्तान की ओर से रिमोट वाले पक्षियों एवं एंटीनुमा गुब्बारे की मदद से ली जाती है। करीब एक महीने पूर्व जैसलमेर के मोहनगढ़ के एक सरहदी गांव में पाकिस्तान से उड़कर आया एक एंटीनुमा गुब्बारा मिला था। इससे पूर्व कई मर्तबा बाज एवं लंबी उड़ान भरने वाले पक्षी भी जासूसी के लिहाज से भारतीय सरहद पर विचरण करते पकड़े जा चुके हैं। आज मिले संदिग्ध पक्षी को भी जासूसी के लिए ही भेजे जाने की आशंका जताई जा रही है।

Leave a Reply