रोजगार एवं शिक्षा समाचार : न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में 500 पदों पर वैकेंसी; UGC NET फॉर्म की आज अंतिम तिथि

1. न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी में असिस्टेंट के 500 पदों पर भर्ती

न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) में असिस्टेंट की भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट newindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

• ग्रेजुएशन की डिग्री

• जिस जगह के लिए आवेदन किया है, वहां की क्षेत्रीय भाषा की नॉलेज होनी चाहिए।

एज लिमिट :

.21-30 साल: रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी।

सैलरी :

40 हजार रुपए प्रतिमाह

सिलेक्शन प्रोसेस.

प्रीलिम्स एग्जाम,मेन्स एग्जाम” रीजनल लैंग्वेज एग्जाम

2. NHPC में 118 पदों पर भर्ती, सैलरी 1.80 लाख तक

नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉपोरेशन लिमिटेड (NHPC) की ओर से ट्रेनी ऑफिसर और सीनियर मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार एनएचपीसी की ऑफिशियल वेबसाइट nhpcindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

ट्रेनी ऑफिसर (HR) MSW, MBA पीजी डिग्री|डिप्लोमा, मास्टर डिग्री,

. ट्रेनी ऑफिसर (PR)पीजी डिग्री/डिप्लोमा, मास्टर डिग्री

. ट्रेनी ऑफिसर (Law)ग्रेजुएशन/लॉ में डिग्री, एलएलबी

सीनियर मेडिकल ऑफिसर:एम बी बी एस

एज लिमिट :

. पद के अनुसार 30-35 साल

रिजर्व कैटेगरी को उम्रमें नियमानुसार छूट दी जाएगी

फीस.

अनरिजर्व/ओबीसी (एनसीएल)/ ईडब्ल्यूएस : 708 रुपए

एससी/ एसटी।/ पीडब्ल्यूडी। महिला/ एक्स सर्विसमैन : नि:शुल्क

सैलरी :

पद के अनुसार 60,000 से 1 लाख 80 हजार तक

आज 12 दिसंबर तक भर सकते हं UGC NET 2024 का फॉर्म

NTA ने UGC NET दिसंबर 2024 सेशन के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ा दी है। कैंडिडेट्स आज 12 दिसंबर तक फॉर्म भर सकते हैं। 13 और 14 दिसंबर को इसकी करेवकशन विंडो खोली जाएगी। UGC NET का एग्जाम 1 से 19 जनवरी 2025 के बीच होगा।

Leave a Reply