Israel: हिजबुल्ला ने इस्राइल पर दागे 80 से ज्यादा रॉकेट, हमले में कई लोग घायल; IDF ने कहा- जारी रहेगी कार्रवाई

हिजबुल्ला ने एक बार फिर इस्राइली के उपनगरों को निशाना बनाया है। जानकारी के मुताबिक लगभग 80 रॉकेट हाइफा और उसके खाड़ी के उपनगरों पर हिजबुल्ला की तरफ दागे गए हैं। इस हमले में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है। वहीं हिजबुल्ला ने दावा किया है कि उसने हाइफा के उत्तर में जेवुलोन सैन्य उद्योग बेस पर मिसाइल से हमला किया है।

2 Replies to “Israel: हिजबुल्ला ने इस्राइल पर दागे 80 से ज्यादा रॉकेट, हमले में कई लोग घायल; IDF ने कहा- जारी रहेगी कार्रवाई”

Leave a Reply