अमृता हाट मेला सराहनीय प्रयास : मेघवाल


पांच दिवसीय अमृता हाट बाजार मेले का समापन

बाड़मेर

स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित करने एवं एक ही स्थान पर वाज़िब दरों पर उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए अमृता हाट मेला सराहनीय प्रयास है चौहटन विधायक आदू राम मेघवाल ने मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते अमृता हाट मेले के समापन समारोह के दौरान यह बात कही


विधायक आदू राम मेघवाल ने कहा कि महिला अधिकारिता विभाग की ओर से इस तरह के मेलों के आयोजन से आमजन को भी गुणवता युक्त उत्पाद एक स्थान पर मिल जाते है उन्होंने सभी स्टॉलों का अवलोकन कर महिला स्वयं सहायता समूहो का मनोबल बढाया। समापन समारोह के दौरान स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने मेले आयोजन के पांच दिवसों के अपने अनुभवों को साझा किया और व्यवस्थाओं के लिए प्रशंसा की।

महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड, बाड़मेर में चल रहे जिला स्तरीय पांच दिवसीय अमृता हाट मेले का समापन रविवार शाम को हुआ इस मेले में राज्य के विभिन्न जिलों से आए हुए स्वयं सहायता समूहों के उच्च गुणवत्तायुक्त एवं वाजिब दाम वाले उत्पादों की बिकी से लगभग सात लाख की आय हुई अमृता हाट मेले में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर परिषद, चिकित्सा विभाग, राजीविका, जिला उद्योग केन्द्र का भरपुर सहयोग रहा महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मेले में विभाग की ओर से तय मापदंडों के आधार पर सर्वश्रेष्ठ समूहों का चयन किया गया।

इसमें अनुशासन के लिए तीन श्रेष्ठ एसएचजी जम्भराज स्वयं सहायता समूह, जय गुरूदेव एसएचजी बाड़मेर ग्रामीण, जय शिव महादेव एसएचजी भियाड़, उत्पाद विक्रय में श्रेष्ठ तीन एसएचजी रामदेव एसएचजी बाड़मेर मगरा, विश्वकर्मा एसएचजी आटी, सरस्वती एसएचजी धनाऊ, अधिक सामग्री में श्रेष्ठ तीन एसएचजी दिव्या स्वयं सहायता समूह, बाड़मेर ग्रामीण, ब्राहमणी माता एसएचजी कुचामन सिटी, पूजा एसएचजी बाड़मेर तथा उत्तम क्वालिटी में अम्बे एसएचजी जयपुर, साक्षी एसएचजी अजमेर, जय माता एसएचजी कुचामनसिटी, पाबूजी एसएचजी गिड़ा तथा छवि एसएचजी किशनगढ़ रहे इनको स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया । कार्यक्रम के अंत में उप निदेशक प्रहलादसिंह मेले में भाग लेने वाले स्वयं सहायता समूहों का धन्यवाद ज्ञापित कर मेला समापन की घोषणा की

Leave a Reply