What is Section 87A Rebate: 12 लाख रुपये की आमदनी पर इनकम टैक्स भले ही फ्री कर दिया गया हो लेकिन कुछ मामलों में इससे कम की आमदनी पर भी आयकर देना होगा. किन मामलों में टैक्स देना होगा, आइए जानते हैं.
Income Tax Rule: सरकार ने 12 लाख रुपये तक की आमदनी को टैक्स फ्री करके मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा दिया है. नए नियम के अनुसार 1 अप्रैल 2025 से होने वाली 12 लाख रुपये की आमदनी पर आपको किसी तरह का टैक्स नहीं देना होगा. लेकिन कुछ मामलों में आपको 12 लाख रुपये से कम की आमदनी पर भी इनकम टैक्स (Income Tax) देना पड़ सकता है. जी हां, इसमें कुछ खास तरह से होने वाली इनकम को शामिल किया गया है, क्योंकि इन मामलों में सेक्शन 87A के तहत मिलने वाली छूट से टैक्स की देनदारी जीरो नहीं होगी. बजट में यह साफ कर दिया गया है कि कुछ खास मामलों से होने वाली आमदनी को सेक्शन 87A के तहत इनकम टैक्स छूट का फायदा नहीं मिलेगा.
कहां नहीं मिलेगी छूट?
सरकार ने सेक्शन 111A (शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स), सेक्शन 112 (लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स) आदि से होने वाली आमदनी को सेक्शन 87A के तहत मिलने वाली छूट से अलग रखा है. इसका सीधा सा मतलब यह हुआ कि यदि आपकी सालाना आमदनी 12 लाख रुपये है, जिसमें आपकी सैलरी 8 लाख रुपये और 4 लाख रुपये कैपिटल गेन्स (जैसे शेयर बाजार या प्रॉपर्टी से मुनाफा) से मिले हैं, तो सेक्शन 87A के तहत टैक्स छूट सिर्फ 8 लाख रुपये पर ही मिलेगी. यानी 4 लाख रुपये के कैपिटल गेन्स पर आपको अलग से इनकम टैक्स देना होगा. इसमें आपको 12 लाख रुपये में से 8 लाख पर ही छूट मिलेगी और बाकी के चार लाख पर नहीं मिलेगी.