नई दिल्ली: क्विक कॉमर्स समेत कई कंपनियां जैसे ब्लिंकिट, स्विगी, जेप्टो आदि इस समय अपने डिलीवरी पाटर्नर्स पर काफी ध्यान दे रही हैं। इसमें इनकी स्किल्स बढ़ाने से लेकर एजुकेशन तक शामिल हैं। इस चर्चा ने उस समय ज्यादा जोर पकड़ लिया जब हाल ही में शेयर मार्केट में लिस्ट हुई स्विगी ने अपने दो डिलीवरी पार्टनर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में औपचारिक घंटी बजाने में शामिल किया।
स्विगी ने एक स्टेटमेंट में कहा कि प्रतीकात्मक इशारा अपने डिलीवरी पार्टनर्स की कड़ी मेहनत का जश्न मनाने के उद्देश्य से किया गया था। इंडस्ट्री के अधिकारियों के अनुसार अन्य कंपनियां भी डिलीवरी पार्टनर्स के योगदान को पहचान रही हैं। ऐसे में ये उन्हें स्किल बढ़ाने, आगे की शिक्षा प्राप्त करने और बेहतर जीवन स्तर प्राप्त करने में मदद करने के लिए कई पहल कर रही हैं।