लखनऊ: राजधानी लखनऊ में पुलिस की बर्बरता की घटनाएं नहीं रुक रही हैं। कुछ दिनों पहले चिनहट पुलिस की पिटाई से युवक मोहित पांडेय की मौत हो गई थी। अभी इसको कुछ दिन ही बीते हैं कि एक और लखनऊ पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आया है। मोबाइल चोरी कबूलाने के लिए पुलिस ने कारीगर रोहित तिवारी को थर्ड डिग्री दी, जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई। वह उठ भी नहीं पा रहा है। आठ महीने की गर्भवती पत्नी बामुश्किल से उसकी देखभाल कर रही है।
रोज कमाने वाला रोहित अब परिवार कैसे चलाएगा यह बड़ा सवाल है, क्योंकि एक महीने तक वह कार्य करने के योग्य नहीं है। ऐसे में पत्नी की दवा और खाने की दिक्कत उसके सामने खड़ी हो गई है। रोहित शटरिंग कारीगर है, जो अभी काम पर जाने में पूरी तरह से असमर्थ है।