धनाऊ | तहसील मुख्यालय के निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आगन शाह तला में शिक्षकों की कमी के चलते आक्रोशित विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने विद्यालय के गेट पर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया।
हुआ यूं था कि इस विद्यालय में मात्र चार शिक्षक ही कार्यरत थे और समायोजन के दौरान उनमें से दो अध्यापकों का स्थानांतरण अन्यत्र किसी स्थान पर हो जाने से विद्यार्थियों को अपने भविष्य को लेकर चिंताएं सताने लगी। चिंतित विद्यार्थियों ने अपने-अपने अभिभावकों इसकी जानकारी देकर जागरूक किया। इसी कारण विद्यार्थियों व ग्रामीणों में आक्रोश बढा परिणामस्वरूप वे विद्यालय के गेट पर ताला जड़ कर धरने पर बैठ गए।
विद्यालय के प्राचार्य ने ग्रामीणों और विद्यार्थियों से समझाइश करने की कोशिश की इस दरम्यान उनके बीच बहस छिड़ गई।
विद्यार्थी ने कहा कि पहले से ही शिक्षकों अधिकतम पद रिक्त चल रहे है और वर्तमान बोर्ड परीक्षा सिर पर होने के बावजूद भी अध्यापकों का ट्रांसफर किया जाना नाजायज है। इसलिए विद्यार्थी आक्रोशित हुए ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए।
विद्यालय बाहर धरने पर बैठे ग्रामीण और विद्यार्थी
》ग्रामीणों का कहना है कि 12वीं तक विद्यालय सिर्फ चार शिक्षकों के भरोसे चल रहा है।
》उनमें से दो अध्यापक राजेंद्र और ओमप्रकाश जो हिंदी और अंग्रेजी पढ़ाते हैं , जिनका गत दिवस ट्रांसफर किया गया।
》1 घंटे चले धरने के बाद ग्रामीण और विद्यार्थी एसडीएम ऑफिस चौहटन गए।
》एसडीएम ने दोनों अध्यापकों का ट्रांसफर रद्द करने और नई रिक्तियाँ भरने का आश्वासन दिया।
ग्रामीण और प्रधानाचार्य के बीच हुई बहस