प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 का सर्वे प्रारंभ

प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 का सर्वे प्रारंभ हो चुका है*लाभार्थी अपने घर बैठे ही मोबाइल ऐप से सर्वे कर सकेंगे। सर्वे करने हेतु अपने मोबाइल में 2 ऐप इंस्टॉल करने होंगे ,जिसके लिंक आपको इस मैसेज के साथ मिल जायेगा। 1.एक मोबाइल से एक ही लाभार्थी का सर्वे होगा। 2.सभी लाभार्थियों की केवाईसी होना अनिवार्य 3.यथासंभव आवास का रजिस्ट्रेशन परिवार की महिला मुखिया के नाम से ही करना है , यदि परिवार में महिला मुखिया नही हो तो पुरुष के नाम से भी कर सकते हैं। 4. सर्वे में फोटो उस जगह का लेना है जहां भविष्य में आवास बनाना चाहते हो। 5. आधार नंबर लिखने के बाद ऐप आपके बैंक , जमीन , मनरेगा का डाटा ले लेगा जिससे आप पात्र हो या अपात्र हो इसका निर्णय app स्वत: ही करेगा। 6. आवास प्लस एप्प लेटेस्ट वर्जन इनस्टॉल करे 7. आवास प्लस एप्प में सर्वे के समय अलग अलग टाइप के एरर आ सकते हैं उसका समाधान आपकी ग्राम पंचायत से पूछ सकते हो 8. PMआवास योजना के अन्तर्गत आवेदन करने कि अन्तिम दिनांक ( ग्राम पंचायत के ग्राम सचिव के माध्यम से ) 24/01/2025 हैं इसके अलावा अपने स्वय के मोबाईल से आवेदन करने कि अन्तिम दिनांक 29/01/2025 हैं निम्न दो ऐप आपके मोबाइल में install करने के पश्चात् सर्वे करें1. आवास सर्वे ऐप का लिंक https://pmayg.nic.in/infoapp.html 2. आधार फेस वेरीफिकेशन ऐप का लिंक

Share
Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Oldest
Newest
Inline Feedbacks
View all comments
Thakararam
Thakararam
2 months ago