
UPSC CSE Marks 2025: यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा का रिजल्ट हाल ही में जारी हुआ था. रिजल्ट के बाद अब चयनित उम्मीदवारों के मार्क्स भी जारी हो गए हैं. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की तरफ से सभी कैंडिडेट्स की मार्कशीट जारी हुई है. बता दें कि हाईएस्ट मार्क्स का रिकॉर्ड अब भी नहीं टूट पाया है.
UPSC CSE Marks 2025: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की तरफ से सिविल सर्विस की परीक्षा में सेलेक्टेड कैंडिडेट्स के मार्क्स जारी कर दिए गए हैं. यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा का रिजल्ट हाल ही में जारी हुआ था ऐसे में सेलेक्टेड कैंडिडेट्स अब अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं. यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा में हाईएस्ट मार्क्स का रिकॉर्ड नहीं टूट पाया है.
यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा में इस बार प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे ने रैंक 1 लाकर टॉप किया है. वहीं, दूसरे स्थान पर हरियाणा की हर्षिता गोयल का नाम था. ऐसे में आइए जानते हैं कि शक्ति दुबे के कितने मार्क्स आए हैं.
UPSC CSE Marks 2025 of Shakti Dubey: टॉपर शक्ति दुबे को कितने मार्क्स?
यूपीएससी सिविल सर्विस में टॉप करने वाली शक्ति दुबे मूल रूप से प्रयागराज की रहने वाली हैं. शक्ति की स्कूलिंग प्रयागराज में ही हुई. उन्होंने अपना ग्रेजुएशन इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से किया है. इसके बाद मास्टर्स के लिए बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में एडमिशन लिया. बीएचयू से मास्टर्स के बाद शक्ति दुबे यूपीएससी की तैयारी में लग गईं. कई प्रयासों के बाद उन्हें रैंक 1 हासिल हुआ है और वो आईएएस के लिए सेलेक्ट हो गई हैं. शक्ति दुबे की मार्कशीट नीचे देख सकते हैं.Roll No: 0240782Name: SHAKTI DUBEYWritten Total (W TOTAL): 843Personality Test Marks (PT MARKS): 200Final Total (F TOTAL): 1043
शक्ति दुबे को यूपीएससी सिविल सर्विस में कुल 1043 मार्क्स प्राप्त हुए हैं. इसमें लिखित परीक्षा में उन्हें 843 मार्क्स मिले हैं. वहीं, पर्सनल इंटरव्यू राउंड में शक्ति को 200 मार्क्स मिले हैं. ऐसे में उनको इस बार सबसे ज्यादा अंक मिला है.
UPSC Highest Marks Ever: नहीं टूटा सबसे ज्यादा मार्क्स का रिकॉर्ड
सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं जिसमें शक्ति दुबे ने 1043 अंकों के साथ टॉप किया है. हालांकि, साल 2017 में यूपीएससी के टॉपर अनुदीप दुरीशेट्टी के नाम अनोखा रिकॉर्ड है. उन्होंने सिविल सर्विस में कुल 1126 मार्क्स प्राप्त किए थे. उनका रिकॉर्ड अब तक नहीं टूट पाया है.
Highest marks in UPSC 2025
