Honeymoon Viral Story: राजस्थान के अलवर में एक व्यापारी के साथ जो हुआ, वो सुनकर आप चौंक जाएंगे. शख्स का बेटा अपनी बीवी के साथ हनीमून पर कश्मीर गया था और अचानक एक दिन उसका कॉल आया. फोन पर लड़के की आवाज आई- पापा मुझे बचा लो! ये सुनते ही पिता सन्न रह गया! चलिए आपको इस पूरे मामले के बारे में बताते हैं।
सोचिए आपके परिवार के किसी सदस्य का अचानक आपके पास किसी अनजान नंबर से फोन आए और वो आपसे मदद की भीख मांगने लगे तो आपको कैसा लगेगा? बेशक आप घबरा जाएंगे और फौरन उनकी मदद करने की कोशिश करेंगे।
पर जब यही कॉल अपने ही बेटे के जरिए आए, तब तो इंसान सन्न हो जाएगा! ऐसा ही राजस्थान के अलवर में एक व्यापारी के साथ हुआ, जिसका बेटा अपनी बीवी के साथ हनीमून पर कश्मीर गया था और अचानक एक दिन उसका कॉल आया।
फोन पर लड़के की आवाज आई- पापा मुझे बचा लो! ये सुनते ही पिता सन्न रह गया! चलिए आपको इस पूरे मामले के बारे में बताते हैं।
राजस्थान के अलवर में पिछले महीने 7 दिसंबर को रामवतार गुप्ता नाम के एक व्यापारी के साथ काफी हैरान करने वाली घटना घटी. अचानक एक दिन उनके पास अनजान नंबर से कॉल आया. फोन उठाते ही एक शख्स ने खुद को पुलिस अफसर बताया. उसने कहा कि उनके बेटे को किडनैपिंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिसवाले ने कहा कि अगर वो बेटे का नाम केस से हटवाना चाहते हैं तो फौरन उसे 3 लाख रुपये भेजें. अगर वो ऐसा नहीं करेंगे तो बेटे को जेल होने से कोई नहीं रोक सकता. ये सुनकर पिता रामवतार हैरान हो गए. उन्हें समझ नहीं आया कि वो क्या करें. फौरन वो अपने पड़ोसी के पास पहुंचे।
सत्य विजय ने बताया कि हाल ही में उनके भतीजे के साथ भी ऐसी ही घटना घटी थी. किसी ने कॉल कर के उसे धमकी दी थी और पैसों की डिमांड की थी।
रामवतार ने बताया कि उनका बेटा, अपनी बीवी के साथ हनीमून पर कश्मीर गया हुआ है, इस वजह से उसका फोन स्विच ऑफ बता रहा था. यही कारण है कि वो सीधे बेटे को कॉल कर के इस बारे में नहीं पूछ पाए और ठग ने इस जानकारी का फायदा उठा लिया।