अपने देश से हजारों मील दूर ईस्ट अफ्रिका का अत्यंत सुंदर समुद्र तटीय देश मारीशस में साेमवार को सत्ता में हुए उलट-फेर भोजपुर की सुर्खियों में बना हुआ है। मॉरीशस में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले नवीन रामगुलाम की जड़ें भोजपुर के जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत हरिगांव से जुडी हैं।
जैसे ही मारीशस में आम चुनाव के परिणाम आए और नवीन रामगुलाम की लेबर पार्टी को नेशनल असेंबली की 62 में से 60 सीटों पर जीत हासिल हुई, गांव में पटाखे फूटने लगे। जगदीशपुर में लोगों ने अपने माटी के लाल के प्रधानमंत्री बनने पर जुलूस भी निकाला।
हरीगांव में नवीन रामगुलाम के वंशज जुड़े हैं
हरीगांव में नवीन रामगुलाम के परिवार से जुड़े एक वंशज संतोष कुमार बताते हैं कि भावनात्मक रूप से वे लोग मारीशस से जुड़े हुए हैं और वहां की हर राजनीतिक गतिविधियों पर गांव के लोगों की नजर रहती है। प्रधानमंत्री चुने गए नवीनचंद्र के दादा मोहित रामगुलाम सन् 1800 में कोलकाता बंदरगाह से मॉरिशस गिरमिटिया मजदूर बनकर मारीशस गए थे।