बिहार में कागजों पर चल रहा थाना, 2 इंस्पेक्टर समेत 17 पुलिस कर्मियों को ढूंढ रही जनता; सामने आया अजीबोगरीब मामला

इलाके में थाना की संख्या तथा पुलिस बलों की संख्या बढ़ने से उस क्षेत्र के आम लोगों में साकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है। विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व आपातकालीन सेवा को लेकर लोग आशान्वित रहते हैं।

इन्हीं उद्देश्यों के लिए भोजपुर जिला के कोईलवर-छपरा फोरलेन के अति संवेदनशील इलाके में बबुरा थाना की स्वीकृति बिहार सरकार के गृह विभाग ने दिया था। इसकी औपचारिक घोषणा के महिनों बीत जाने के बाद भी बबुरा थाना न तो अपना आकार ले सका है, और ना ही कोई कार्य प्रारंभ हो सका है।

बताया जा रहा है कि इस नवसृजित थाना के लिए दो एसआई, दो एएसआई, दो हवलदार, 10 सिपाही व एक चालक सिपाही की पदस्थापना भी की गई है। बावजूद यह थाना आश्रय (भवन) के बिना खुद ही बेसहारा है।

Leave a Reply