बाड़मेर पुलिस की आमजन से अपील

जिला पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्रसिंह मीना IPS ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस द्वारा जारी किये गये हेल्पलाईन नम्बर पर आमजन संगठित अपराध, साइबर गैंग, नशे के कारोबार (मादक पदार्थ) और ड्रग्स, भ्रष्टाचार या अन्य कोई पुलिस विभाग से संबंधित किसी भी प्रकार की महत्वपूर्ण सूचना पुलिस को तत्काल दिये गये नम्बर पर साझा कर सकते हैं।

यह नंबर आमजन के लिए एक सशक्त माध्यम है, जिसके द्वारा वे किसी भी अवैध गतिविधि, अपराध या संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस तक पहुंचा सकते हैं। इस नंबर पर दी गई सभी सूचनाओं को पूर्णतया गोपनीय एवं सुरक्षित रखा जाएगा।

बाड़मेर पुलिस आमजन सहयोग के लिए आभारी है और यह विश्वास दिलाती है कि सभी सूचनाओं पर त्वरित उचित कार्रवाई की जाएगी। आपके द्वारा दी गई जानकारी से समाज में अपराध और अवैध गतिविधियों को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। हेल्पलाईन एवं व्हाट्सएप नम्बर 8764504201

Leave a Reply