बाड़मेर के नव चयनित आईपीएस आशीष पूनिया ने किया विशाल भाषण प्रतियोगिता पोस्टर का विमोचन

बाड़मेर, 📢 समाज जागरण की नई पहल 📢

बाड़मेर के गौरव नव चयनित आईपीएस आशीष पूनिया ने विशाल भाषण प्रतियोगिता के पोस्टर का भव्य विमोचन किया। इस मौके पर उनके पिता श्री जोगाराम जी पूनिया ने सामाजिक क्षेत्र में हो रहे क्रांतिकारी परिवर्तनों को देखते हुए इस अनूठी पहल की भरपूर सराहना की।

सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने भी इस प्रतियोगिता को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर योगाचार्य श्रीमान महिपाल कमेड़िया ने मिलकर समाज सुधार की दिशा में कदम बढ़ाने का संकल्प दोहराया, वहीं योगाचार्य हनुमान जी डउकिया ने इसे समाज के लिए एक स्वर्णिम पहल बताया।

🚀 समाज जागरण की दिशा में क्रांति का बिगुल 🚀

यह भाषण प्रतियोगिता युवाओं में सामाजिक जागरूकता और विकासशील सोच को प्रोत्साहित करने का कार्य करेगी। आयोजकों ने इसे एक ऐतिहासिक पहल बताते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता न सिर्फ समाज में नई ऊर्जा भरेगी बल्कि युवा नेतृत्व को मजबूती देने में अहम भूमिका निभाएगी

संस्थापक श्री वीरमदेव बूड़िया ने सभी शुभचिंतकों, सहयोगकर्ताओं और समाजसेवियों का हृदय से आभार व्यक्त किया और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की


📍 युवा प्रतिभाओं के लिए सुनहरा अवसर

Leave a Reply