चौहटन पुलिस की बड़ी कार्यवाही ।बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिह मीना के सानिध्य में बड़ा चोरी का खुलाशा दो मुलजिम गिरफ्तार

बाड़मेर: चौहटन लाईट माईक्रो फाईनेन्स कम्पनी शाखा चौहटन मे हुई 20 लाख की नकबजनी की वारदात का मात्र 12 घंटे मे खुलासा,
17 अप्रैल गुरूवार 2025-26

बाड़मेर: बाड़मेर श्री नरेद्रसिह मीना, आई.पी.एस., पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 15.04.25 की रात्रि मे कस्बा चौहटन मे लाईट माईक्रो फाईनेन्स कम्पनी शाखा चौहटन मे हुई 20 लाख की नकबजनी की वारदात को खोलने व अपराधियो की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री जसाराम बोस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री जीवनलाल खत्री वृताधिकारी वृत चौहटन के सुपरविजन में श्री राजुराम बामणिया नि.पु के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए नकबजन दिनेश कुमार व कानाराम को दस्तयाब कर इनके कब्जे से चुराये गये 19,05,540 रूपये व घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद करने मे महत्वपूर्ण सफलता हासिल की।

घटना का विवरण:-:

प्रार्थी श्री सुरेश कुमार गर्ग पेशा प्राईवेट नौकरी निवासी सणतरा पुलिस थाना गिडा जिला बालोतरा हाल लाईट माईक्रो फाईनेन्स कम्पनी चौहटन मे शाखा प्रबन्धक ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 15.04.2025 की रात को लाईट माईक्रो फाईनेन्स कम्पनी की शाखा चौहटन मे अज्ञात चोरो ने घुसकर लॉकर मे रखे कुल 19,99,848 रूपये की चोरी कर ले गये है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 68/2025 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

कार्यवाही पुलिस:-:

लाईट माइक्रो फाइनेंस कंपनी की शाखा से बड़ी नकबजनी की वारदात की सूचना मिलने पर श्री राजुराम बामणिया नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना चौहटन मय टीम के तुरन्त मौका पर पहुंच घटना की जानकारी ली जाकर घटनास्थल का जायजा लिया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एफएसएल टीम, एमओबी व डॉग स्कवॉड टीम को भेजकर घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए गए। जानकारी से सामने आया कि उक्त शाखा मे लोन से प्राप्त राशि को लॉकर मे रखा जाता है। लॉकर की दो चाबियॉ है जिसमे एक चाबी शाखा मेनेजर व दूसरी शाखा ऑपरेशन मेनेजर के पास रहती है। घटना का बारिकी से अन्वेषण करने पर शाखा मे कार्यरत कार्मिकों पर शक होने पर मनोवैज्ञानिक तरीके से कम्पनी के कार्मिको से बारीकी से पूछताछ करने पर शाखा ऑपरेशन मेनेजर दिनेश कुमार पर शक होने से गहनता पूर्वक पूछताछ करने पर एक अन्य प्राइवेट व्यक्ति कानाराम के साथ मिलकर उक्त चोरी की वारदात को करना स्वीकार किया। दिनेश कुमार व कानाराम ने मिलकर उक्त घटना कारित करने हेतु आज से करीबन 2 माह पुर्व योजना बनाते हुए योजनाबद्ध तरीके से उक्त घटना का अंजाम दिया। दोनों मुलजिमान के कब्जे चोरी किये गये उन्नीस लाख, पांच हजार, पांच सौ, चालीस रूपये (19,05,540 रूपये) व घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त किया जाकर मुलजिमानो से गहन पूछताछ व अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा नकबजनी की बडी वारदात का मात्र 12 घंटे मे खुलासा करने मे महत्वपुर्ण सफलता हासिल करने के उपलक्ष मे पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को सम्मानित किया जायेगा।

गिरफ्तारसुदा मुलजिमान के नाम पता:

1.दिनेश कुमार पुत्र श्री सोनाराम जाति जाट उम्र 21 साल निवासी उपरला पुलिस थाना चौहटन।
2.कानाराम पुत्र श्री नैनुराम जाति जाट उम्र 23 साल निवासी चौहटन आगौर पुलिस थाना चौहटन।

पुलिस टीमः-:

1.श्री राजुराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना चौहटन
2.श्री विशनाराम हैडकानि 436 पुलिस थाना चोहटन
3.श्री रमेश कुमार कानि 1749 पुलिस थाना चौहटन
4.श्री भुराराम कानि 1013 पुलिस थाना चौहटन
5.श्री श्रवण कुमार कानि 815 पुलिस थाना चौहटन

🔶🔷🔜 indiaa NEWS

Share
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest
Inline Feedbacks
View all comments