‘भारत का पहला प्राइवेट सैटेलाइट समूह युवाओं की असाधारण प्रतिभा’, पिक्सेल स्पेस की तारीफ में बोले PM मोदी

पिक्सेल स्पेस द्वारा भारत का पहला निजी सैटेलाइट्स समूह भेजे जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जाहिर की है. पीएम मोदी ने कहा कि यह युवाओं की असाधारण प्रतिभा और उनके क्षमताओं को दर्शाता है. भारत ने स्पेस इतिहास में नया इतिहास रचा है.

बेंगलुरु स्थित अंतरिक्ष स्टार्टअप Pixxel ने हाइपर-स्पेक्ट्रल इमेजिंग के तेजी से उभरते क्षेत्र में पहला उपग्रह समूह को लॉन्च करके नया अध्याय लिखा. 14 जनवरी को स्पेसएक्स रॉकेट ने 6 फायरफ्लाई उपग्रहों में से तीन को लॉन्च किया. इन्हें अमेरिका के कैलिफोर्निया से लॉन्च किया गया था.

अंतरिक्ष में नए युग की शुरू

आततीनों उपग्रह दुनिया के हाई-रिज़ॉल्यूशन वाले सैटेलाइट हैं. इस फ्रीक्वेंसी से 150 से ज्यादा ‘बैंड्स’ में पृथ्वी का निगरानी किया जा सकता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि ये तकनीक से कृषि और रक्षा जैसे विविध क्षेत्रों में उपयोगी हैं. यह भारत के लिए अंतरिक्ष में नए युग की शुरूआत है.

पिक्सेल ने लॉन्च के बाद घोषणा की कि सभी तीन सैटेलाइट सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिए गाए हैं. पिक्सेल स्पेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि तीनों उपग्रह सही से काम कर रहे हैं और अगले चरण के लिए तैयार हैं. ये अपनी पूरी क्षमता के साथ अगले चरण की तरफ बढ़ रहे हैं.

Leave a Reply