राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में पाली जिले में आयोजित कार्यक्रम से भारी लापरवाही का मामला सामने आया है l पाली में प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा के प्रोग्राम में नेता और अधिकारियों की चाय पिलाई गई l कार्यक्रम में लोग ज्यादा थे l ऐसे में जिस स्कूल में यह कार्यक्रम हुआ, वहां प्राचार्य रूम के पास बने टॉयलेट में कपों को धोया गया. इसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है l वायरल वीडियो के आधार पर लोग लापरवाही को लेकर सवाल उठा रहे हैं l
पाली के बांगड़ कॉलेज में हुआ जिलास्तरीय कार्यक्रम: मालूम हो कि गुरुवार को पाली में राजस्थान सरकार के एक साल पूरा होने पर बांगड़ कॉलेज में जिलास्तरीय कार्यक्रम हुआ था l इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा के साथ-साथ कलेक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री, आईजी प्रदीप मोहन शर्मा, एसपी चूनाराम जाट सहित कई अन्य अधिकारी और नेता शामिल हुए थे. कार्यक्रम में शामिल विशिष्ट अतिथियों को चाय पिलाई गई l लेकिन मेहमान ज्यादा थे, जबकि स्कूल में चाय पीने वाले कप कम. ऐसे में कप को रिपीट किया गया l इस दौरान जूठे कपों को कॉलेज के प्राचार्य रूम के पास बने टॉयलेट में धोया गया l अधिकारी बोले- मानवीय भूल, दोषियों पर होगी कार्रवाई: वायरल वीडियो में दो कर्मी टॉयलेट में कप धोते हुए दिखाई दे रहे हैं l इस वायरल वीडियो से पाली प्रशासन के साथ-साथ बांगड़ कॉलेज प्रशासन की साख को बट्टा लगा है l हालांकि मामले में कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि सारी व्यवस्था प्रशासन की ही थी l मामले में एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने कहा कि ये मानवीय भूल है l दोषी कार्मिकों के खिलाफ करवाई करेंगे l