पुलिस ने यजमान बनकर तांत्रिक को पकड़ा: पुलिसकर्मी के बाल पकड़कर तंत्र-मंत्र किया; असली नाम पुकारा तो घबराया

बाड़मेर नागौर में पुलिस से बचने के लिए हथियार सप्लायर तांत्रिक बन गया। भनक लगी तो पुलिस वेश बदलकर पीड़ित बनकर तांत्रिक के पास गई। तांत्रिक पुलिसकर्मी के बाल पकड़कर तंत्र-मंत्र करने लगा। इस दौरान पुलिस ने आरोपी का असली नाम पुकारा तो वह घबरा गया। पुलिस ने तांत्रिक को पकड़ लिया जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने शनिवार को बताया कि साइक्लोनर टीम ने 25 हजार रुपए के वांटेड भीमदान (40) को गोटन (नागौर) से गिरफ्तार किया है। शुक्रवार रात 12 बजे पुलिस पहुंची तो आरोपी धूणी लगाकर बैठा था l जोधपुर रेंज की साइक्लोनर टीम ने शुक्रवार रात 12 बजे आरोपी भीमदान को नागौर से गिरफ्तार कियाl भीमदान 5 साल से फरार थाl वह देशनोक (बीकानेर) का रहने वाला है। उसके खिलाफ 3 जिलों चूरू, बीकानेर, जैसलमेर में हथियार सप्लाई, लूट, डकैती के 12 मामले दर्ज है। उस पर 25 हजार का इनाम रखा गया था l

साइक्लोनर टीम आरोपी भीमदान को पकड़ने के लिए एक महीने से जानकारी जुटा रही थीl उनके नजदीकी लोगों को ट्रेस किया तो पता चला कि भीमदान तांत्रिक का वेश बनाकर घूम रहा हैl उसने मोबाइल बंद कर रखा थाl वह नागौर, बीकानेर और जैसलमेर में धूणी लगाकर लोगों की समस्याएं दूर करने और इलाज करने का ढोंग करता थाl तांत्रिक के रूप में खुद यजमान के पास पहुंचता था। बात करने के लिए यजमानों के मोबादल का ही इस्तेमाल करता थाl जोधपुर रेंज IG विकास कुमार ने बताया- साइक्लोनर टीम की यह 60वीं कार्रवाई हैl काफी समय से उसने नागौर के गोटन इलाके में धूणी लगा रखी थी। साइक्लोनर टीम को एक मुखबिर से सूचना मिली कि भीमदान भैरूगिरी महाराज के रूप में नागौर के गोटन में है पुलिस टीम ने उसे दबोचने का प्लान बनायाl साइक्लोनर टीम के पुलिसकर्मी शुक्रवार देर रात 12 बजे यजमान बनकर तांत्रिक भैरूगिरी की धूणी पर पहुंच गए। वहां उसे एक पुलिसकर्मी ने समस्या बताई भैरूगिरी ने पुलिसकर्मी के बाल पकड़े और तंत्र-मंत्र पढ़कर इलाज करने लगाl इस दौरान दूसरे पुलिसकर्मी ने कहा- क्यों भीमदान, क्या हाल है? यह सुन भैरूगिरी बना भीमदान घबरा गया। इसके बाद पुलिस टीम ने उसे गिरफ्त में ले लियाl ऑपरेशन का नाम रखा था गया वेदीl जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया- साइक्लोनर टीम की यह 60 वीं सफलता है इस ऑपरेशन को गया वेदी नाम दिया गया था। भीमदान उर्फ भवदान पिता की मौत का बदला लेने के लिए अपराधी बना थाl उसने गया (बिहार) जाकर पितरों की शांति के लिए वेदी बनाई थी और पिंड दान किया थाl इसीलिए ऑपरेशन का नाम गया वेदी रखाl जानकारी में सामने आया कि 2010 में उसके पिता मोहन दान की मौत हो गई थी। वह पिता की मौत का बदला लेना चाहता था। पिता की मौत के बाद बीकानेर से भागकर वह मध्यप्रदेश के अमरावती इलाके में फर्नीचर का काम करने लगा थाl उसने वहां चाचा से हथियार बनाना सीखा। हथियार बनाने की कला लेकर वह राजस्थान आ गया। यहां चूरू, नागौर, जोधपुर, बीकानेर इलाके में अवैध हथियारों की सप्लाई करने लगा। जल्द ही वह बड़ा हथियार सरगना बन गयाl वह 12 बोर और 32 बोर बंदूकों की सप्लाई अवैध हथियार मार्केट में करने लगा।

पुलिस ने उसे कई बार पकड़ा। मामले दर्ज किए हथियारों के दम पर उसने हत्या का प्रयास, लूट, डकैती जैसी 12 वारदातों को अंजाम दिया। पुरानी गाड़ियां बेचने का भी काम किया। जैसलमेर के रामदेवरा में उसने हथियार के दम पर 2 लाख रुपए की लूट की थीइस घटना के बाद उसे लगा कि वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया तो लंबे समय के लिए जेल में रहेगा ऐसे में उसने वेश बदलकर तांत्रिक का रूप धारण कर लिया थाl 5 साल से फरार 25 हजार के इनामी बदमाश भीमदान को नागौर के गोटन से पकड़ा गयाl

महाराष्ट्र के नासिक में सीखा जादू-टोना आईजी विकास कुमार ने बताया- भीमदान के परिवार के कुछ लोग बीकानेर के देशनोक मंदिर में पुजारी है। ऐसे में उसने वेश बदलने के लिए तांत्रिक का रूप धरा। उसने महाराष्ट्र के नासिक में मरुपर्वत इलाके में ढाई साल तक जादू-टोना सीखाl इसके बाद राजस्थान के चूरू, नागौर, गोटन, जोधपुर ग्रामीण, बीकानेर के इलाकों में कई जगह धूणी बनाई। खूब चेले बनाएl इस तरह भीमदान तांत्रिक भैरूगिरी बन गया। वह काफी समय से तंत्र-मंत्र के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठ रहा थाl पहचान छुपाकर नई जिंदगी जी रहा थाl

Leave a Reply