जयपुर | उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में रविवार शाम गैस लीक होने से 10 स्टूडेंट्स बेहोश हो गए। हादसे के बाद छात्र नेता निर्मल चौधरी ने पुलिस के स्पष्टीकरण पर सवाल उठाते हुए हंगामा किया और धरना दिया। वह पूरी रात अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे रहे। हादसे को लेकर सचिन पायलट और हनुमान बेनीवाल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। जानते हैं इस हादसे का सही कारण और अब तक की ताजा अपडेट।
जयपुर के महेश नगर स्थित उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में गैस लीक होने से 10 स्टूडेंट्स बेहोश हुए।
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने पुलिस के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि एसी और छोंक की स्मेल से बच्चे बेहोश नहीं हो सकते।
सचिन पायलट ने इस घटना को चिंताजनक बताते हुए राज्य सरकार से मामले की जांच और सुरक्षा नियमों की पालना की मांग की।
हनुमान बेनीवाल ने कोचिंग संचालकों की लापरवाही को उजागर करते हुए कहा कि शासन-प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए।
राजधानी जयपुर में बीती देर शाम महेश नगर स्थित उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में अचानक गैस लीक होने से 10 स्टूडेंट्स की तबीयत खराब हो गई। जिसके कारण वह बेहोश हो गए। इस मामले को लेकर जयपुर में सनसनी फैल गई। उधर, राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और छात्र नेता निर्मल चौधरी ने पुलिस और प्रशासन के रवैये को लेकर जमकर बवाल किया। उन्होंने पुलिस के बयान पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि ‘क्या एसी और छोंक की स्मेल से गांव का बच्चा बेहोश हो सकता है, क्या मिर्ची की धांस से भी बच्चे बेहोश हो सकते हैं? दरअसल, एसीपी योगेश ने मीडिया में यह बयान दिया कि एसी और छोंक के कारण सफोकेशन हुआ और स्टूडेंट बेहोश हो गए। इस दौरान निर्मल चौधरी ने समर्थकों के साथ अस्पताल के बाहर पूरी रात धरना दिया।
पायलट बोले- अनहोनी हो जाए तो उसका जिम्मेदार कौन है?
इस मामले पर सचिन पायलट ने भी टिपण्णी की है। पायलट ने एक्स पर ट्विट पर लिखा कि ‘जयपुर के एक कोचिंग इंस्टिट्यूट में गैस रिसाव के कारण कई स्टूडेंट्स तबियत बिगड़ने के कारण बेहोश हो गए। यह बेहद चिंताजनक घटना है और इसकी जांच होनी चाहिए। दूरदराज इलाकों से स्टूडेंट्स पढ़ने शहर आते है और सुरक्षा नियमों की पालना नहीं होने के कारण यदि कोई अनहोनी हो जाए तो उसका जिम्मेदार कौन है? राज्य सरकार से मेरी मांग है कि इस हादसे की गहनता से जांच हो एवं लापरवाही बरतने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही हो। इसके साथ ही सरकार समस्त कोचिंग संस्थानों के लिए सुरक्षा नियम जारी कर उनकी सख्ती से पालना करवाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो। मेरी प्रार्थना है ईश्वर सभी स्टूडेंट्स को सकुशल रखें।
कोचिंग संचालकों की घोर अनदेखी और लापरवाही- बेनीवाल
जयपुर की इस घटना पर हनुमान बेनीवाल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने कहा कि ‘जयपुर की उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में गैस लीकेज की वजह से कई छात्रों के बेहोश हो जाने का मामला यह स्पष्ट कर रहा है कि देश के कई कोचिंग संस्थानों में हुए हादसों के बाद भी शासन – प्रशासन सबक नहीं ले रहा है,यह मामला कोचिंग संचालकों द्वारा सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी और लापरवाही को भी उजागर करता है। राजस्थान सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेकर कोचिंग संचालकों की जिम्मेदारी तय करनी चाहिए।