जयपुर | में अति व्यस्ततम अजमेर रोड पर आज तड़के सीएनजी गैस से भरे टैंकर में जबर्दस्त ब्लास्ट होने से आग लग गई l इस आग ने आसपास के कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया l आग में कई लोगों की जल जाने की आशंका हैl जानें कहां और कैसे हुआ ये सब?
राजधानी जयपुर में आज तड़के बड़ा हादसा हो गया l यहां अजमेर रोड पर CNG गैस से भरे एक टैंकर में अचानक ब्लास्ट हो गया l इससे उसमें जबर्दस्त आग लग गई l टैंकर में यह ब्लास्ट पेट्रोल पंप के पास हुआ l इस आग की चपेट में उसके आसपास खड़े और चल रहे कई वाहन आ गए l देखते ही देखते आग ने भीषण रूप घारण कर लिया l इससे वहां अफरातफरी मच गई l हादसे में कई लोगों के जल जाने की सूचना है l आग की सूचना पर 20 से ज्यादा दमकलें मौके पर पहुंची और उस पर काबू पाने का प्रयास किया l
पुलिस के अनुसार यह हादसा अजमेर रोड पर भांकरोटा इलाके में दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास तड़के हुआ l यहां सीएनजी से भरे गैस टैंकर में अचानक ब्लास्ट हो गया और उसमें आग लग गई l कोई कुछ समझ पाता उससे पहले आग ने टैंकर के आसपास खड़े और चल रहे करीब 15-20 वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया l यह हादसा जहां हुआ उसके ठीक पास में पेट्रोल पंप था. गनीमत रही कि आग वहां तक नहीं पहुंची l

कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दी आग की लपटेंआग इतनी भीषण थी कि उसके लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दी l आग की घटना होते ही अजमेर रोड पर इस इलाके में तेज गति से दौड़ रहे वाहनों की पहिए थम गए l अति व्यस्ततम इस रोड पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया l भीषण आग की सूचना से पुलिस प्रशासन और फायर बिग्रेड के हाथ पांव फूल गए l तत्काल करीब 20 से ज्यादा दमकलें मौके पर दौड़ी और आग पर काबू पाने का प्रयास किया l आग की भयावहता के कारण इलाके के लोग खौफ में आ गएआग इस पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और चारों तरफ धुंआ ही धुंआ हो गया l पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों का लवाजमा मौके पर पहुंचा l उसने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया l लेकिन आग की भयावहता के कारण इलाके के लोग खौफ में आ गए l इस आग में कई लोगों के जलने की आशंका जताई जा रही है l उनकी संख्या अभी सामने नहीं आई है l बहरहाल आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं l