बाड़मेर | कल दिनांक 27 दिसंबर 2024 को 33 KV लाइन आडेल फीडर के मेंटेनेंस और इलेक्ट्रिकल आपूर्ति के लिए सुचारू कार्य बंद रहेंगे।
प्रभावित क्षेत्रों में राजीव नगर, राम नगर, सिणधरी रोड़, कुड़ला, बाड़मेर आगोर, शिवकर, गंगासरा, बेरीवाला तला, सरली, सांजटा के गांव शामिल हैं। और दूरस्थ कार्य करने हेतु 33/ 11 उप चौकी शिवकर, गंगासरा के निकलने वाले सभी फीडर एवं 33/11 उप चौकी रिको से निकलने वाला सिणधरी चौराया फीडर भी दिन में 1:00pm से 5:00pm तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
विद्युत आपूर्ति दिन में 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बंद रहेगी। उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि इस अवधि के दौरान वैकल्पिक व्यवस्था रखें। विद्युत विभाग द्वारा रखरखाव कार्य पूरा होने के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।