राजस्थान –किसान भाइयों के लिए महत्वपूर्ण सूचना

🛑महत्वपूर्ण सूचना🛑

राज्य सरकार के आदेशानुसार सभी काश्तकारों की भूमि उनके जन आधार से लिंक कर नवीन फार्मर आईडी जेनरेट की जाएगी जिसमें काश्तकार की फसल गिरदावरी जमाबंदी एवं नक्शा एवं भूमि संबंधी समस्त डाटा जन आधार की नवीन फार्मर आईडी पर उपलब्ध रहेगा l

अतः सभी भू धारको से निवेदन है कि वह अपना जन आधार एवं जमाबंदी नकल आज एवं कल दो दिवस में पटवारी के पास अति आवश्यक रूप से जमा करावें l
अगर कोई समूह में ना जुड़ा है तो उन तक भी मैसेज पहुंचाएं ताकि कोई भी इस कार्य से वंचित न रहें
l

भूमि जन आधार से लिंक नहीं होने के कारण पीएम किसान सम्मान निधि किश्त , फसल खराबे का अनुदान , पीएम फसल बीमा योजना मुआवजा एवं भूमि की गिरदावरी सभी बाधित हो सकते हैl

आवश्यक दस्तावेज –जन आधार कार्ड प्रतिलिपि ,जमाबंदी नकल l

Leave a Reply