IPL 2025 biggest defeat: चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल 2025 में लगातार 5 मैच हारने वाली पहली टीम बन गई है. कोलकाता नाइटराइडर्स ने एमएस धोनी की कप्तानी में उतरी सीएसके को 8 विकेट से हराया.
हाइलाइट्स
कोलकाता नाइटराइडर्स ने सीएसके को 8 विकेट से हराया.
यह चेन्नई सुपरकिंग्स की आईपीएल 2025 में लगातार 5वीं हार है.
केकेआर ने यह मुकाबला 59 गेंद बाकी रहते ही जीत लिया.
नई दिल्ली. चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने आईपीएल 2025 में हार का शर्मनाक पंच जड़ दिया है. कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने एमएस धोनी की कप्तानी में उतरी सीएसके को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस हार ने चेन्नई सुपरकिंग्स और एमएस धोनी के नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड जोड़ दिए. इतना ही नहीं, टीम की प्लेऑफ की उम्मीदें भी कम होने लगी हैं. सीएसके आईपीएल 2025 में 5 मैच हारने वाली पहली टीम भी बन गई है. सीएसके के पांच शर्मनाक रिकॉर्ड ये हैं.
In Trends:Tahawwur RanaWaqf LawIPLलेटेस्ट न्यूजफोटोमनोरंजनलाइफ़राशिफल#निवेश का सही कदम
ऐप खोलें
IPL 2025: एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके ने बनाए 5 शर्मनाक रिकॉर्ड, चेपॉक में सबसे छोटा स्कोर, लगातार 5वीं हार
Written by:विजय प्रभात शुक्ला
Last Updated:April 11, 2025, 22:53 IST
IPL 2025 biggest defeat: चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल 2025 में लगातार 5 मैच हारने वाली पहली टीम बन गई है. कोलकाता नाइटराइडर्स ने एमएस धोनी की कप्तानी में उतरी सीएसके को 8 विकेट से हराया.
https://4a3684a55a16f53f3d6ef369b6e2c9cb.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-41/html/container.html?n=0

हाइलाइट्सकोलकाता नाइटराइडर्स ने सीएसके को 8 विकेट से हराया.यह चेन्नई सुपरकिंग्स की आईपीएल 2025 में लगातार 5वीं हार है.केकेआर ने यह मुकाबला 59 गेंद बाकी रहते ही जीत लिया.
नई दिल्ली. चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने आईपीएल 2025 में हार का शर्मनाक पंच जड़ दिया है. कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने एमएस धोनी की कप्तानी में उतरी सीएसके को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस हार ने चेन्नई सुपरकिंग्स और एमएस धोनी के नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड जोड़ दिए. इतना ही नहीं, टीम की प्लेऑफ की उम्मीदें भी कम होने लगी हैं. सीएसके आईपीएल 2025 में 5 मैच हारने वाली पहली टीम भी बन गई है. सीएसके के पांच शर्मनाक रिकॉर्ड ये हैं.https://4a3684a55a16f53f3d6ef369b6e2c9cb.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-41/html/container.html?n=0
1. चेपॉक में सबसे छोटा स्कोर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स का मुकाबला हुआ. केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की और सीएसके को 9 विकेट पर 103 रन पर रोक दिया. यह 18 साल के आईपीएल के इतिहास में सीएसके का चेन्नई में सबसे छोटा स्कोर है. केकेआर ने इसके बाद 2 विकेट पर 107 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
2. सीएसके 59 गेंद बाकी रहते हारी
कोलकाता नाइटराइडर्स ने यह मुकाबला 10.1 ओवर में ही जीत लिया. यह मैच में गेंद बाकी रहने के लिहाज से चेन्नई सुपरकिंग्स की सबसे बड़ी हार भी है. यह पहला मौका है जब धोनी की टीम सीएसके 59 गेंद बाकी रहते कोई मैच हारी है.
3. चेपॉक में लगातार तीसरी हार
चेन्नई सुपरकिंग्स की यह उसके होमग्राउंड एमए. चिदंबरम यानी चेपॉक पर लगातार तीसरी हार है. यह इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में पहला मौका है जब सीएसके चेपॉक में लगातार तीन मैच हारी है.
4. आईपीएल 2025 का सबसे छोटा स्कोर
चेन्नई सुपरकिंग्स के 103 रन आईपीएल के मौजूदा सीजन में किसी टीम का न्यूनतम स्कोर भी है. इससे पहले यह अनचाहा रिकॉर्ड कोलकाता नाइटराइडर्स के ही नाम था. केकेआर की टीम 31 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 116 रन पर आउट हो गई थी.
5. आईपीएल 2025 में लगातार 5 हार
चेन्नई सुपरकिंग्स की यह आईपीएल के मौजूदा सीजन में 5वीं हार भी है. सीएसके ने 23 मार्च को अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था. इसके बाद से चेन्नई की टीम अपने सारे मुकाबले हारी है. इसके साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल में लगातार 5 मैच हारने वाली पहली टीम बन गई है.