किसानों की बिज़ली समस्या से अनिश्चितकालीन धरना

बाटाडू तहसील के बिज़लीघर मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। किसानों ने बताया कि कुछ समय पूर्व किसानों ने धरना प्रदर्शन किया था तब विद्युत समस्याओं का निस्तारण का आश्वासन दिया था लेकिन विभाग की उदासीनता के कारण अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ।

बाटाडू जीएसएस के अंतर्गत आने वाले कृषि कनेक्शन एवं घरेलू कनेक्शन की विद्युत समय पर नहीं दी जा रही है। इस मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया। सरपंच प्रवीण चौधरी ने बताया कि विभाग के

बाटाडू. धरने में शामिल किसान।

अधिकारियों को समस्या के समाधान करने के लिए कई बार बताया लेकिन समाधान नहीं हो पाया। किसानों ने बिजली संबंधित समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। पूर्व सरपंच जीयाराम गोदारा, लुनाड़ा सरपंच पीराराम सियाग, साईयों का

तला सरपंच प्रतिनिधि टीकुराम सियाग, हुड्डा की ढाणी सरपंच मोहनलाल हुड्डा, बाटाडू उप सरपंच जोगाराम गोदारा, प्रेमाराम सियाग, चंदाराम सऊ, ठाकराराम सऊ, नरपत सऊ, मोतीराम सऊ, सोनाराम सऊ, किशन डऊकिया, विशनाराम सहित किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply