भागते हुए बैंक पहुंचा किसान, बोला- खातों में करोड़ों का…. 3000 किसानों की लिस्ट देख अफसरों के उड़े होश

राजस्थान के जयपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक किसान भागकर बैंक पहुंचा। उसने पूछा कि मेरे खाते में सरकारी अनुदान के रुपए क्यों नहीं आए। जब बैंक अधिकारियों ने जांच की तो इसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

तकरीबन 3 हजार किसानों को चिन्हित किया गया है। जिसमें अरबों रुपए का फ्रॉड होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में किसान ने कहा कि कई खातों में करोड़ों रुपयों का फ्रॉड हुआ है। हालांकि सभी विभागीय अधिकारी मामले में प्रतिक्रिया देने से बच रहे हैं। राजस्थान के सभी अकाल प्रभावित जिलों में लॉगिन OTP के बावजूद वास्तविक किसानों को हटाकर पटवारियों की आईडी हैक कर फर्जी काश्तकार अपलोड कर रहे है। इसमें हैकर पटवारी की आईडी को हैक कर वास्तविक किसान की जगह अपना खाता जन आधार में अपडेट कर देता है। जिससे वास्तविक किसान तो वंचित रह जाता है और हैकर या कोई साइबर फ्रॉड के खाने में अनुदान के रुपए चले जाते हैं। साइबर फ्रॉड गैंग ने कई जिलों से करोड़ों रूपए की राशि हड़प ली है। पिछले एक साल से प्रशासन हैकर्स पर रोक नहीं लगने के कारण बाड़मेर में इस तरह का फ्रॉड सामने आया। किसानों के खाते में कृषि आदान अनुदान जमा नहीं हो रहा है। हैकर किसान के जन आधार में किसान का बैंक खाता हटाकर खुद का खाता जोड़ रहा है जो कि बिना OTP या बिना सत्यापन के संभव नहीं है। बता दें कि, एक ही आदमी के करीब आठ जिलों के आवेदन दिखा रहे हैं, जब सब जगह से इनके आवेदन को निरस्त किया गया तो अब नई तकनीकी अपना कर सरकार के करोड़ों रूपए के राजस्व को हानि पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।

Leave a Reply