रामजी जाखड़ मुर्ति अनावरण समारोह

आज ग्राम पंचायत मुख्यालय धारासर पर स्वर्गीय श्री राम जी जाखड़ की मूर्ति अनावरण बड़ा भव्य, शानदार,कार्यक्रम आयोजित हुआ ।
ऐसे ही शानदार कार्यक्रम जाट समाज के लिए सामाजिक गौरव और गर्व को प्रकट करते हैं।ऐसे आयोजन महापुरुषों की जीवन गाथा और उनकी स्मृतियों को संजोने में बड़ी मददगार होती है ।
आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बद्रीराम जी जाखड और बाड़मेर जिले के अधिकांश दिग्गज किसान नेता शामिल हुए जिससे मंच का नजारा बड़ा सुंदर और अद्भुत लग रहा था।
धारासर , हुडों का तला और आसपास के गांवों तथा पुरी मारवाड़ के विशिष्ट जनों सहित हजारों लोग आज के कार्यक्रम में उपस्थिति हुए।
आज के कार्यक्रम में महिलाओं की तादाद भी भारी संख्या में थी जिससे धारासर मुख्यालय का माहौल एक मेले जैसा बन गया था ।
वास्तव में अद्भुत और अविस्मरणीय नजारा प्रस्तुत हुआ था किसान पुत्रों, धरतीपुत्रों द्वारा।

आए हुए सभी मेहमानों और गांव के लोगों के लिए धारासर, और हुडों का तला के वासियों ने छाया, जल, चाय, भोजन व बैठने की अति उत्तम व्यवस्थाएं की थी । बहुत शानदार सेवा प्रस्तुत की थी।
सभी धारासर की दोनों ग्राम पंचायत वासियों को बहुत-बहुत धन्यवाद एवं शुभकामनाएं।

Leave a Reply