आगामी 29 और 30 दिसंबर को आयोजित होने वाला सुईयाधाम मे अर्द्ध-कुभ मेला की व्यवस्था को लेकर बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी चौहटन पहुंची।
इस दौरान मठाधीश मंहत जगदीश पुरी जी से मिलकर मंदिर परिसर एवं मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया मेला प्रभारी उपखण्ड अधिकारी कुसुम लता चौहान सहित प्रशासन के अग्रिम अधिकारियों सहित मिले की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस पवित्र अर्द्ध कुंभ मेले में करीब 10 से 12 लाख लोगों के स्नान करने की संभावना है।