रुपाराम जी मुरावतिया पूर्व विधायक मकराना अपने निजी कार्यक्रम के तहत पहुंचे चौहटन ।श्री बलदेव राम मिर्धा की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

नागौर के मकराना से रुपाराम जी मुरावतिया पूर्व विधायक जो अपना निजी कार्यक्रम के तहत चौहटन पधारे।

श्री बलदेव राम मिर्धा किसान संस्थान चौहटन में श्री किसान केसरी स्वर्गीय बलदेव राम मिर्धा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर शिक्षा की अलख जगाने वाले महान आत्मा को याद किया ।तथा छात्रावास मे बच्चों से मिल कर अपने अनुभव को साझा किया और तेजा गायन करके सबको मोहित किया।संस्थान पदाधिकारियों द्वारा उनका यहा पधारने पर स्वागत और अभिनंदन किया कार्यक्रम में वार्डन मदरुपाराम जी व्याख्याता, हनुमान राम जी गोदारा पुर्व वार्डन, साजनराम जी हुडा जुजाराम जी सऊ एसीबीईओ चौहटन सहित कई गणमान्य लोग एंव बच्चे सामिल हुए।

Leave a Reply