सुईया मेला चंढा परवान।तैयारियां अन्तिम पड़ाव

चौहटन/बाड़मेर ब्रेकिंग
मारवाड़ का मरूकुंभ तथा विश्व प्रसिद्ध सुईयां पोषण मेला 29 और 30 दिसंबर को, लाखों श्रदालुओं का उमड़ेगा सैलाब
पांडवों की तपोभूमि एवं डूंगरपुरी जी महाराज की कर्म स्थली चौहटन में 7 साल के लंबे अंतराल के बाद लगेगा सुईयां पोषण मेला
पौष माह की अमावस्या, सोमवार, व्यातिपात योग एवं मूलनक्षत्र के पवित्र पांच संगम होने पर लगने वाला यह अर्धकुंभ सुईयां पोषण मेला
मेले में पवित्र स्नान का धर्म लाभ लेने के लिए राजस्थान सहित अन्य कई राज्यों से 12 से 15 लाख श्रद्धालुओं के आने की पूरी संभावना
डूंगरपुरी मठ महंत जगदीशपुरी जी महाराज के सानिध्य एवं SDM कुसुमलता चौहान सहित प्रशासन के निर्देशन में तैयारियों को दिया जा रहा हैं अंतिम रूप।

Leave a Reply