टेलीकॉम कंपनियों को ₹10 का रिचार्ज रखना होगा। वॉयस कॉल और SMS के लिए स्पेशल टैरिफ वाउचर रखें : TRAI
90 की बजाय 365 दिन वैधता होगी।
कुछ समय पहले ही नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने निजी टेलीकॉम कंपनियों पर लोकसभा में सवाल उठाया था ।
अब इनकमिंग के लिए बड़े रिचार्ज से छुटकारा मिलेगा।
नागोर सासंद हनुमान बैनीवाल ने टेलिकॉम कंपनिया के खिलाफ बार-बार आमजनता के लिए मोबाईल रिचार्ज को लेकर बीजेपी सरकार को लगातार संसद मे घेरने की कोशिश का,नतीजा कंपनिया को अपने निर्णय को बदलने के लिए विवश होना पड़ रहा है।
