चौहटन में विशाल एवं भव्य सूंईंया पोषण मेले के आयोजन को अब मात्र चार दिन रहे शेष,
कल गुरुवार को दोपहर 12 बजे साधु संतों की उपस्थिति में ध्वजारोहण एवं शंख ध्वनियों के साथ होगा मेले का आगाज,
शुक्रवार 27 दिसंबर की दोपहर में हजारों श्रद्धालुओं एवं गाजे बाजे के साथ कस्बे में निकलेगी जल कलश यात्रा,
इससे पूर्व महंत जगदीशपुरी सहित साधु संतों एवं कमेटियों के सदस्यों ने विभिन्न संपर्क माध्यमों से श्रद्धालुओं को दिया न्योता,
मेले को लेकर डूंगरपुरी मठ में भगवे झंडों एवं लाइट डेकोरेशन सहित कस्बे भगवे झंडों व केसरिया रंगों से की गई है शानदार सजावट,
चौहटन में सूंईंया पोषण मेला 29 एवं 30 को, कल 26 को होगा ध्वजारोहण एवं 27 को निकाली जाएगी विशाल जल कलश यात्रा,
