बाड़मेर एसपी ने सुईयां मेला का किया पैदल निरीक्षण।पुलिस जवानो की पैदल मार्च निकाली।


चौहटन(बाड़मेर)
चौहटन में सूंईंया पोषण मेले को लेकर पुलिस एवं प्रशासन की ओर से किए गए माकूल प्रबंध
यहां यात्रियों को आवश्यक सुविधाओं के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था सहित प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी
एसपी नरेंद्रसिंह मीणा के निर्देश पर कानून, शांति एवं सुरक्षा सहित पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था के लिए किए गए है कड़े प्रबन्ध,
वृताधिकारी जीवनलाल खत्री, थाना अधिकारी सोमकरण चारण लगातार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कर रहे निगरानी
पुलिस विभाग की ओर से सूंईंया मेले में सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर तैनात किए गए 29 सौ पुलिस के जवान और अधिकारी
एसपी मीणा ने एक आदेश जारी कर पार्किंग स्थलों एवं यातायात का रूट चार्ट जारी कर आमजन से की सहयोग की अपील
इधर मेला मजिस्ट्रेट कुसुमलता चौहान ने प्रशासनिक स्तर से सभी तैयारियां पूरी होने की दी जानकारी
कहा 29 व 30 दिसंबर को आयोजित हो रहे सूंईंया पोषण मेले में व्यवस्थाओं के लिए करीब तीन हजार कर्मचारी एवं अधिकारी रहेंगे मौजूद,
उन्होंने बताया कि सूंईंया मेले में पवित्र स्नान के लिए महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग स्थानों पर की है स्नान की व्यवस्था
चौहटन में सूंईंया पोषण मेले को लेकर पुलिस एवं प्रशासन ने किया सभी प्रकार की तैयारियां एवं व्यवस्थाएं पूरी होने का दावा

Leave a Reply